आज से भरे जाएंगे नामांकन पत्र, उम्मीदवार सहित सिर्फ पांच समर्थक ही अंदर जा सकेंगे
आज से भरे जाएंगे नामांकन पत्र, उम्मीदवार सहित सिर्फ पांच समर्थक ही अंदर जा सकेंगे

झुंझुनूं : विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना सोमवार को जारी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 6 नवंबर रहेगी। 5 नवंबर को रविवार होने से नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।
नामांकन भरने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इस समय के बाद रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। नामांकन प्रपत्रों की जांच 7 नवंबर को की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 9 नवंबर है। पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थी को 5 हजार रुपए जमानत राशि जमा करानी होगी। नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थी के साथ 4 व्यक्ति सहित कुल 5 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन भरने वाले व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन भरने की निर्धारित पूरी अवधि में आरओ अपने कार्यालय में ही उपस्थित रहेंगे।
संपूर्ण प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी कराई जाएगी। एक अभ्यर्थी दाखिल कर सकता है 4 नामांकन पत्र, अधिकतम 2 निर्वाचन क्षेत्रों से लड़ सकता है चुनाव : जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि एक अभ्यर्थी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है तथा अधिकतम 2 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकता है।
नामांकन के समय अभ्यर्थियों को सभी जरूरी दस्तावेज जैसे जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप-ए एवं बी, शपथ पत्र आदि के साथ आना होगा। यदि अभ्यर्थी उसी निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नहीं है, जहां से वह चुनाव लड़ रहा है तो उसे संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति भी दाखिल करनी होगी। नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई होगी। उधर, पिलानी सीट पर प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस व भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा अब भी अधर में है। दोनो दलों में टिकट वितरण की देरी को लेकर सोशल मीडिया पर मजाकिया कमेंट्स भी वायरल होने लगे हैं। लगाए गए संकेतक।