3 गाड़ियों से 18 लाख रुपए जब्त:नाकाबंदी के दौरान पकड़े
3 गाड़ियों से 18 लाख रुपए जब्त:नाकाबंदी के दौरान पकड़े

झुंझुनूं : फ्लाइंग स्क्वायड व इनकम विभाग की टीम ने नाकाबंदी के दौरान तीन गाड़ियों से 18 लाख 93 हजार रुपए से ज्यादा की नकद राशि जब्त की है। कार्रवाई सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के पिलोद चेक पोस्ट पर की गई है।
फ्लाइंग स्क्वाइड टीम के राजकुमार सोनी ने बताया कि पिलोद चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान चिडावा की तरफ से एक पिकअप आते हुए दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली तो 1 लाख 40 हजार केश मिले।
चालक सुभाष सिंह से राशि के बारे में पुछताछ की तो संतोषजनक जवाब नही दे पाए। इसी प्रकार हरियाणा की तरफ से आ रही एक दिल्ली नंबर की ब्रेजा गाड़ी से 6 लाख 53 हजार 700 रूपए जब्त किए है, चालक सतीश कुमार से राशि के बारे में पूछा तो जवाब नहीं दे पाए। इसके अलावा हरियाणा की तरफ से आ रही एक स्कार्पियों गाड़ी से 11 लाख रूपए जब्त किए है। चालक यशवीर से इनकम विभाग की टीम ने पुछताछ की तो राशि के बारे में संतोषजनक जवाब नही दे पाए। जिसके बाद टीम ने राशि व तीनों गाडियों को जब्त कर लिया।