[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेलवे स्टेशन पर 7 किलो 600 ग्राम चांदी से बनी पायजेब जब्त, सीकर से ला रहा था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रेलवे स्टेशन पर 7 किलो 600 ग्राम चांदी से बनी पायजेब जब्त, सीकर से ला रहा था

रेलवे स्टेशन पर 7 किलो 600 ग्राम चांदी से बनी पायजेब जब्त, सीकर से ला रहा था

झुंझुनूं : झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर को एक यात्री से 7 किलो 600 ग्राम चांदी जब्त की गई है। दरअसल विधानसभा आचार संहिता के दौरान अवैध रकम व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीमों की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को रेलवे स्टेशन पर विशेष चैकिंग अभियान के दौरान कोतवाल राममनोहर ठोलिया, तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी, आरपीएफ इंस्पेक्टर किशन सिंह के नेतृत्व में दोपहर में बठिंडा से जयपुर जाने वाली ट्रेन के यात्रियों की जांच की गई।

दोपहर करीब सवा दो बजे जयपुर से बठिंडा जाने वाली ट्रेन से आए सीकर निवासी चंदन सोनी व उसकी पत्नी के बैग की तलाशी ली गई। बैग में चांदी की पाजेब भरी हुई थी। इसके बारे में पूछताछ करने पर चंदन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। मौके पर बिल नहीं मिलने पर एसडीएम कविता गोदारा को जानकारी दी गई। फ्लाइंग स्कवाड टीम प्रभारी महावीर प्रसाद को बुलाया गया। बैग में मिली पाजेब जोड़ियों का वजन 7 किलो 600 ग्राम था। इस पर टीम ने पाजेबों को जब्त कर कोष कार्यालय में जमा करा दिया गया।

पूछताछ में सामने आया कि यह दंपती सीकर से पाजेब की जोड़ियां बनाकर झुंझुनूं में दुकानदारों को देने के लिए लेकर आया था। रेलवे स्टेशन पर उसे पकड़ लिया गया। इस दौरान रेलवे पुलिस के सीताराम, शेरसिंह और मक्खनलाल, कांस्टेबल नरेंद्र, रेखा समेत रेलवे पुलिस, आरपीएफ जवान थे। 41 लाख की नकदी व 9547 लीटर शराब पकड़ चुके आचार संहिता के दौरान जिले में पिछले एक पखवाड़े के दौरान पुलिस ने 41 लाख 83 हजार 400 रुपए नकद जब्त किए हैं। 9 हजार 547 लीटर शराब जब्त की है। 54 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। 8 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। 14 वाहन जब्त किए गए हैं। पिछले दिनों सूरजगढ़ थाना पुलिस ने जेवरात जब्त किए थे।

Related Articles