घर लौट रहे ज्वेलर के सीने में गोली मारकर हत्या:दुकान बंद कर पैदल आ रहा था, सरेआम 2 बैग लूट ले गए बदमाश
घर लौट रहे ज्वेलर के सीने में गोली मारकर हत्या:दुकान बंद कर पैदल आ रहा था, सरेआम 2 बैग लूट ले गए बदमाश

भरतपुर : दुकान से घर लौट रहे सराफा व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। बदमाश व्यापारी से दो बैग लूटकर ले गए। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मामला भरतपुर के बयाना कस्बे का है।

बयाना के छीपी गली में रहने वाले साहिल उर्फ मन्नी (25) पुत्र बबलू जैन की कस्बे के जवाहर चौक में ज्वेलरी की दुकान है। शनिवार शाम करीब 7:15 बजे मन्नी रोजाना की तरह दुकान बंद करने के बाद पैदल ही अपने घर लौट रहा था। घर के सामने पहुंचते ही बाइक पर आए 2 बदमाशों ने मन्नी के सीने में गोली मार दी और उसके दो बैग ले गए।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
फायरिंग की आवाज सुनकर मन्नी के परिजन घर से बाहर निकले और उसे गंभीर हालत में सीएचसी लेकर गए। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी कर दी। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया- बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराने के साथ ही टीमें गठित कर रवाना कर दी गई हैं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है। जल्द ही बदमाशों का सुराग लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।

सराफा कारोबारियों में गुस्सा
घटना की सूचना मिलने के बाद भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा बयाना पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों से मामले की जानकारी ली। एसपी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उधर, घटना की सूचना पर व्यापार महासंघ के संरक्षक पवन गोयल, अध्यक्ष विनोद सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल, भाजपा नेत्री डॉ. रितु बनावत, सर्राफा स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष मुकेश सोनी सहित तमाम सराफा कारोबारी और जैन समाज के लोग अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए। गुस्सा जताते हुए जल्द ही मामले के खुलासे की मांग की है।
साहिल उर्फ मन्नी तीन भाई हैं। साहिल के दो छोटे भाई हैं। जिनमें एक भाई वकील है। वहीं सबसे छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है।