ईडी की कार्रवाई का विरोध : झुंझुनूं से कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए
ईडी की कार्रवाई का विरोध : झुंझुनूं से कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए

झुंझुनूं : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा के बेटे के विरुद्ध ईडी की कार्रवाई व वैभव गहलोत को ईडी के समन के विरोध में शुक्रवार को जयपुर में हुए धरने प्रदर्शन में जिले से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट होती देखकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश कर रही है।
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के निवास पर ईडी की कार्रवाई व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को समन दिया जाना सियासी दुर्भावना से प्रेरित है। इसका कांग्रेस कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करेंगे।