[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केसीसी के स्वास्थ्य शिविर का 225 लोगों ने उठाया लाभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केसीसी के स्वास्थ्य शिविर का 225 लोगों ने उठाया लाभ

केसीसी प्रोजेक्ट के सीएसआर योजना के अंतर्गत केसीसी अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का 225 लोगों ने उठाया लाभ

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के सीएसआर योजना के अंतर्गत केसीसी अस्पताल में शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.एस. सजवान थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉं. दिपिका खुराना, डॉ. महेन्द्र सिंह, डॉ. विनोद, डॉ. भरत मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रेखा चौहान ने की। अतिथियों ने सर्वप्रथम विधिवत रूप से फिता काट कर शिविर का शुभारम्भ किया। आर.एस. सजवान ने सम्बोधित करते हुये कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट सीएसआर यौजना के तहत निःशुल्क शिविर लगा रही है। जिससे आमजन को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकान्दं के मार्गदर्शन पर चल कर जन सेवा कर रहे है।

कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रही डॉ. रेखा चौहान ने आगन्तुको का आभार प्रकट किया। शिविर प्रभारी ऋचा भटनागर ने बताया कि मणिपाल अस्पताल जयपुर कि टिम द्वारा शिविर में सेवाऐं दि गई है। शिविर के दौरान हृदय एवं हट्ठी रोग विशेषज्ञ द्वारा 225 लोगो कि निःशुल्क जांच कर दवा वितरण कि गई है। इस मौके पर एस.गुहा, मयुख चटर्जी, दिनेश ग्रोवर, समाज सेवी हरीराम गुर्जर, ऑफिसर एसोशिएसन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, केटीएसएस महामंत्री बिडदू राम सैनी, केसीएमएस महामंत्री श्यामलाल सैनी, विपिन्न शर्मा, डॉ. घनश्यामदास, महेन्द्र सेन, मनोज लामोरीया, बाबुलाल सैनी, पार्वती देवी, महेश सिंघानीयां, राजु आदि मौजुद थे।

Related Articles