खेतड़ी में नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई:एक युवक को गिरफ्तार कर 35 सौ नशीले कैप्सूल किए बरामद
खेतड़ी में नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई:एक युवक को गिरफ्तार कर 35 सौ नशीले कैप्सूल किए बरामद

खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देर शाम को एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तस्करी कर ले जाए जा रहे 35 सौ नशीले कैप्सूल भी बरामद किए है।
थानाधिकारी आसाराम गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से अवैध रूप से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत प्रत्येक संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक नशीले कैप्सूल की तस्करी कर ले जा रहा है। जिस पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर थाने के सामने नाकाबंदी की गई।
इसी दौरान एक युवक की को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसके पास से नशीले कैप्सूल पाए गए, जिनके बारे में पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने सुरानी थाना अजीतगढ़ निवासी सुभाष पुत्र बनवारी लाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से मिले कैप्सूलों को नशा करने के उपयोग में लिया जाता है, जिनको सरकार की ओर से प्रतिबंध लगा रखा है। पुलिस की ओर से आरोपी पर पिछले काफी समय से नजर रखी जा रही थी, लेकिन आरोपी शातिर दिमाग का होने के कारण पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 35 सौ नशीले कैप्सूल भी जब्त कर लिए है।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में सीआई आसाराम गुर्जर, एएसआई देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल पंकज कुमार, शिवराज सिंह, राजवीर सिंह आदि शामिल थे।