शराब और नोटो के खेप पर पुलिस की कड़ी नजर:16 दिन में 1 करोड़ 77 लाख की नकदी, शराब व ड्रग्स पकड़ी
शराब और नोटो के खेप पर पुलिस की कड़ी नजर:16 दिन में 1 करोड़ 77 लाख की नकदी, शराब व ड्रग्स पकड़ी

झुंझुनूं : आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस व प्रशासन नकदी और अवैध शराब पर नजर गढ़ाए हुए है। 15 दिन में ही पुलिस व एफएस टीमों की ओर से नकदी, शराब व मादक पदार्थ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर करीब 1 करोड 77 लाख की वस्तुएं पकड़ी जा चुकी है। जिसमें 38.86 लाख की नकदी पकड़ी गई है। राशि दस्तावेजों के अभाव में निर्धारित से अधिक मिलने पर पकड़ी गई है।
इससे पहले सुरजगढ में एक कार से 8 लाख रुपए जब्त किए गए थे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद से ही जिले में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। प्रशासन की ओर से अवैधानिक नकदी स्थानांतरण, शराब तस्करी व वितरण, हथियारों के मूवमेंट सहित विभिन्न संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलेंस व पुलिस की टीमों का गठन किया है।
15 दिन में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त…
चुनाव के दौरान खास तौर पर शराब, डोडा पोस्त, अफीम सहित अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ जाती है। इन पर भी पुलिस की पैनी नजर है। जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत उदयपुरवाटी, सुरजगढ़, खेतड़ी, पिलानी सहित जिलेभर में लगातार कार्रवाई जारी है। प्रतिदिन अवैध शराब पकड़ी जा रहे हैं। 15 दिन में ही पुलिस जिलेभर में 30.90 लाख की अवैध शराब और 16 हजार 273 के अवैध मादक पदार्थ पकड़ चुकी है।
बिना डर व भय के करें मतदान
एसपी देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि चुनाव में बिना किसी डर व भय के मतदाता अपना मत दे सके, इसके लिए पुलिस दिनरात जुटी हुई है। जिले में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और निगरानी व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। खासतौर पर हरियाणा बॉर्डर से सटे इलाकों में चैक पोस्ट बनाकर कड़ी निगरानी की जा रही है। चैक पोस्टों पर आवागमन करने वाले संदिग्ध लोगों और वाहनों की निगरानी कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक काफी नकदी पकड़ी जा चुकी है। अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करों पर भी पुलिस की पैनी नजर है, उनके खिलाफ भी अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। आपराधिक प्रवृति के लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है और गैर जमानती वारंटियों पर विशेष फोकस हैं। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो, इसके पुख्ता बंदोबस्त कर लिए गए हैं।