[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी कस्बे में रामलीला में सीता स्वयंवर की लीला का हुआ मंचन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी कस्बे में रामलीला में सीता स्वयंवर की लीला का हुआ मंचन

खेतड़ी कस्बे में रामलीला में सीता स्वयंवर की लीला का हुआ मंचन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : साहिल गर्ग

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में रसिक मोहनदास जी महाराज के सानिध्य में संचालित अनाज मंडी स्थित आर्दश रामलीला मंचन मे नाई ब्राह्मण की कोमेडियन, सीता विवाह, सीता का कन्यादान, राम के राजतिलक की तैयारी, दशरथ कैकयी संवाद का मंचन किया गया। सीता का कन्यादान रघुनंदन शाह पुत्र रामकिशन शाह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष खेतड़ी व निरंजन लाल संतोष कुमार झुन्झुनू वाला के द्वारा किया गया और संस्था को आर्थिक मदद दी। कन्यादान करने वालो में बुधराम गुप्ता, श्यामलाल काकरिया, सांवरमल शाह, जगदीश प्रसाद गुप्ता सुधीर क्लोथ, शंकर लाल सोनी ने किया।

सीता स्वयंवर की सुचना जब अयोध्या में राजा दशरथ के पास पहुंची तो अयोध्या नगरी में प्रत्येक घरों खुशियां मनाई गई राजा दशरथ अपने परिवार व मंत्रियों के साथ मिथला देश आते हैं तो राजा जनक उनका भव्य स्वागत करते हैं और दशरथ से विनती करते हैं कि राजकुमार भरत, लक्ष्मण व शुत्रघ्न का विवाह भी राजा जनक की सुपुत्रीयो से करवाये दशरथ राजा जनक की इस विनती को स्वीकार कर अपने पुत्रों का विवाह राजा जनक की पुत्रियों से करवा देते हैं। विवाह पश्चात राजा दशरथ अयोध्या लौटकर राजगुरु व मंत्रियों से सलाह कर राज राम को सौंपने का विचार करते हैं राजा दशरथ का यह फैसला जानकर अयोध्या वासियों में खुशी की लहर छा जाती है। दशरथ के फैसले के बारे में जब दासी मंथरा को खबर मिलती है तो रानी कैकेई को बताकर वह राम के खिलाफ षड्यंत्र रचने के लिए तैयार कर लेती है जिसको लेकर राजा दशरथ व रानी कैकेई के बीच आपसी संवाद होता है।

दशरथ के किरदार में ललित शर्मा, जनक प्रहलाद नायक, राम दलीप, लक्ष्मण लखपत शर्मा, भरत विशाल सैन, शत्रुघ्न रामधन, विश्वामित्र संदीप अग्रवाल, सुमंत गोपी नायक, सीता मारुति ने निभाया। इस मौके पर सुरेश कांकरीया, मुकेश कुमार, राजेन्द्र, नरेश कुमार चौधरी सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

Related Articles