उदयपुरवाटी में पालिका में ईओ लगाने की मांग:चेयरमैन और पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बोले-सफाई कर्मियों को नहीं हुआ भुगतान
उदयपुरवाटी में पालिका में ईओ लगाने की मांग:चेयरमैन और पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बोले-सफाई कर्मियों को नहीं हुआ भुगतान
नीमकाथाना : नीमकाथाना के उदयपुरवाटी नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी लगाने की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदो ने नीमकाथाना जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एडीएम से भी मुलाकात कर अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज देने की मांग की।
चेयरमैन रामनिवास सैनी ने बताया कि उदयपुरवाटी नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी वर्षा चौधरी एक माह से मेडिकल लेकर छुट्टी पर हैं। वर्तमान में विधानसभा चुनाव को प्रक्रिया चालू है और नगरपालिका के रोजमर्रा के कार्यों के लिये अधिशाषी अधिकारी की आवश्यकता है। जिससे शहर में काम नही हो पा रहे हैं। नगर पालिका क्षेत्र में सफाई कार्य नहीं हो पा रहा है सफाई कर्मचारियों का भुगतान बकाया चल रहा है। जिससे सफाई कर्मचारी शहर में सफाई नहीं कर रहे हैं।
चेयरमैन ने कहा कि नगरपालिका के सफाई निरीक्षक (S.I.) विष्णु कुमार को सफाई निरीक्षक के कार्य के साथ अधिशाषी अधिकारी का भी अतिरिक्त चार्ज प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार दिया जाए। जिससे शहर में साफ सफाई हो सके और ठेकेदार और सफाईकर्मियों को बकाया भुगतान हो सके।
यह रहे मौजूद
ज्ञापन देने में चेयरमैन रामनिवास सैनी, पार्षद कुलदीप कटारिया, पार्षद माहिर खान, संदीप जिंगर, ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष प्रभु सैनी, संजय तंवर, सचिन जांगिड़, रवि बड़वला, विनोद सैनी, मुकेश वर्मा, दिनेश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921826


