जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रामानन्द शर्मा
शिमला : नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवलावास के प्रांगण में 16 अक्टूबर सोमवार को नवरात्र के पावन अवसर पर विद्यार्थी व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर डॉ संदीप नेहरा व एकेडमिक डायरेक्टर सुमन नेहरा ने विद्यालय परिवार को नवरात्र के पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की रचनात्मक कृतियों तथा प्रस्तुतियां के माध्यम से शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए आजीवन गुरुओं का सम्मान करने का प्रण लिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय की अनुपम पहल के तहत अतिरिक्त समय में विद्यालय में आयोजित की जा रही गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को व उनको प्रेरित करने वाले सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया सम्मान स्वरूप उनको प्रतीक चिन्ह व गिफ्ट देकर सम्मान किया यह सम्मान संस्था के निदेशक डॉक्टर संदीप नेहरा अकैडमी डायरेक्टर सुमन नेहरा प्रशासनिक अधिकारी अशोक शर्मा प्राचार्य कृष्ण कुमार यादव अंग्रेजी माध्यम प्रिंसिपल प्रीति पारीक तथा सहायक प्रधानाचार्य रविंद्र यादव द्वारा प्रदान किया गया विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अशोक शर्मा ने नवरात्रों की महता बताते हुए कहा कि हमें 9 दिन तक लगातार दुर्गा मैया की पूजा अर्चना करनी है तथा दसवे दिन विजयदशमी का पर्व है धूमधाम से मनाना है। विजयदशमी का पर्व अ धर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है।
इस अवसर पर विद्यालय की एकेडमीक डायरेक्टर सुमन नेहरा ने भी बच्चों को अनुशासन में रहकर नियमित अध्ययन करने पर जोर दिया तथा कहा कि हर शिक्षक का दायित्व है कि वह राष्ट्र सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उनको तराशने का कार्य करें विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार यादव एकाउंट्स हेड लीलाधर लाम्बा उपप्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार यादव ने भी विचार व्यक्त किए विद्यालय की प्रिंसिपल प्रीति पारीक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है कि हम अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करें ताकि सभी शिक्षक उनसे प्रेरणा लेकर प्रोत्साहित होते रहे तथा सभी शिक्षक समर्पित भाव से छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सके ।
इस अवसर पर अनुशासन प्रिय अध्यापकों का व समय से पूर्व विद्यालय में आने वाले अध्यापकों व कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया तथा जिन बच्चों ने वर्ष भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया उन्हें भी सम्मानित किया गया।