[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शारदीय नवरात्र: नीमकाथाना के मंदिरों में नौ दिन का महापर्व:रविवार से शुरू होगी मां दुर्गा के अवतारों की पूजा, इस बार घटस्थापना में इन बातों का रखें ध्यान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशनीमकाथानाराजस्थान

शारदीय नवरात्र: नीमकाथाना के मंदिरों में नौ दिन का महापर्व:रविवार से शुरू होगी मां दुर्गा के अवतारों की पूजा, इस बार घटस्थापना में इन बातों का रखें ध्यान

शारदीय नवरात्र: नीमकाथाना के मंदिरों में नौ दिन का महापर्व:रविवार से शुरू होगी मां दुर्गा के अवतारों की पूजा, इस बार घटस्थापना में इन बातों का रखें ध्यान

नीमकाथाना : नीमकाथाना शारदीय नवरात्र की शुभ शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है, जिसे लेकर मंदिरों से लेकर घरों तक लोगों ने तैयारी की है। सवेरे शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगी। इसके बाद अगले नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना होगी। श्रद्धालु व्रत रखेंगे।

इस बार घट स्थापना के लिए दिनभर में एक ही शुभ मुहूर्त है, जो सुबह 9.27 से शुरू होगा। इस बार अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक नौ दिन नवरात्र होंगे। 23 अक्टूबर को नवमी होगी। 24 को दशहरा मनेगा।

क्षेत्र के इन मंदिरों में नौ दिन होंगे आयोजन

नीमकाथाना शहर के संतोषी माता मंदिर, जोशी कॉलोनी में दुर्गा पूजा महोत्सव, छावनी में स्थित दुर्गा महोत्सव, हसामपुर में स्थित मनसा माता मंदिर सहित क्षेत्र के अनेक माता के मंदिरों में 9 दिन तक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

इसलिए करते हैं कलश स्थापना

कलश स्थापना का अर्थ है नवरात्रि के वक्त ब्रह्मांड में मौजूद शक्ति तत्व का घट यानी कलश में आह्वान करना। शक्ति तत्व के कारण घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। नवरात्रि के पहले दिन पूजा की शुरुआत दुर्गा पूजा के लिए संकल्प लेकर ईशान कोण (पूर्व-उत्तर) में कलश स्थापना करके की जाती है।

नवरात्रि के व्रत-उपवास में इन बातों का ध्यान रखें

नवरात्रि में वैसे तो नौ दिनों तक बिना अन्न खाए सिर्फ फल खाकर उपवास करने का विधान है, लेकिन इतने कठिन नियम पालन नहीं हो सकते तो दूध और फलों का रस पीकर भी व्रत किया जा सकता है। इतना भी न किया जा सके तो एक वक्त खाना खाकर व्रत कर सकते हैं या पूरे नौ दिनों तक बिना नमक का भोजन करने का भी नियम ले सकते हैं।

Related Articles