स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

खेतड़ी : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य महीपाल कुमावत व निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य डॉ. उमाशंकर, डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न नारों के माध्यम से निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से मतदान करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर क्लब के सदस्य डॉ. राकेश कुमार व डॉ. उमाशंकर ने विद्यार्थियों को मतदान की शक्ति से अवगत कराया। मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी में रामनारायण झा, धर्मेंद्र शर्मा, ममता यादव, नरपतसिंह, सुरेश कुमार चाहर, विनोद कुमार व शीशराम सहित कालेज स्टाफ मौजूद रहा।