[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Israel vs Hamas Armoury Explained: कितनी ताकतवर है इस्राइली सेना, हमास के पास कितने हथियार? जानें इनकी ताकत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राज्यविदेश

Israel vs Hamas Armoury Explained: कितनी ताकतवर है इस्राइली सेना, हमास के पास कितने हथियार? जानें इनकी ताकत

Israel vs Hamas: इस्राइल का रक्षा बजट 2.02 लाख करोड़ रुपये का है। इस्राइल अपने कुल बजट का 12 फीसदी रक्षा क्षेत्र पर खर्च करता है। यहां प्रति व्यक्ति सैन्य व्यय 2,18,439.14 रुपये है।

Israel vs Hamas : बीते हफ्ते हमास के अचानक किए गए हमले ने इस्राइल को स्तब्ध कर दिया। इसके बाद इस्राइल ने जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें हमास के कई आदमी ढेर हो गए। बीते एक हफ्ते से यह युद्ध जारी है। इस बीच, इस्राइली सेना ने पहली बार अपनी गलती मान ली है। इस्राइल के सेना प्रमुख ने कहा कि चूक के लिए इस्राइली रक्षा बल (आईडीएफ) जिम्मेदार है। हम आगे के लिए इससे सबक लेंगे। अभी हमारा मकसद हमास को नेस्तानबूत करना है।

इसके साथ ही दुनियाभर में यह चर्चा हो रही है कि आखिर हमास जैसे संगठन ने एक तकनीकी रूप से उन्नत और शक्तिशाली देश को कैसे चकमा दे दिया? इसके पास आखिर कौन से हथियार हैं? क्या इसने खुद की सेना बना रखी है? इस्राइल की सैन्य ताकत कितनी है? इस्राइल दुनिया के देशों की तुलना में कितना ताकतवर है? आइये जानते हैं…

हमास के पास आखिर कौन से हथियार हैं?
1987 में फलस्तीनी मौलवी शेख अहमद यासीन द्वारा बनाया गया हमास पहली बार 2006 में गाजा की सत्ता में आया। इसके बाद से हमास धीरे-धीरे अपनी सैन्य क्षमता बढ़ाने में जुट गया। 2008 तक, जब हमास ने इस्राइल के खिलाफ अपना पहला युद्ध शुरू किया, तब उसने एक सैन्य संरचना विकसित कर ली थी। लेबनान में मौजूद आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के समर्थन से हजारों सदस्यों को प्रशिक्षित किया। उस वक्त हमास अस्थायी रॉकेट लॉन्च कर रहा था। गाजा पर इस्राइल के बाद के हमलों में अनुमानित 1200-1400 फलस्तीनी मारे गए।

तब से हमास ने खुद को अपडेट किया है। 2014 में जब उसने इस्राइल के खिलाफ अपना तीसरा युद्ध शुरू किया, तो उसके पास युद्ध क्षमताओं की एक विस्तृत श्रृंखला तैयार हो चुकी थी। इसके रॉकेटों की संख्या और दूरी तय करने की सीमा बढ़ गई थी। इसके साथ ही हमास ने गाजा पट्टी से इस्राइल तक की सुरंगें बनाईं। इन्हीं सुरंगों के माध्यम से उसने मिस्र से जुटाए हथियारों को इस्राइल पर हमले के लिए इस्तेमाल किया। इससे उसके जमीन पर लड़ने वाले सदस्यों की दक्षता बढ़ी, जो 50 दिनों तक लड़ते रहे।

2021 में हमास ने 11 दिनों के हमले में इस्राइल पर 4,300 रॉकेट दाग दिए। हालांकि, हमास अभी भी इस्राइल का मुकाबला नहीं कर सका। 2021 में इसके हमले में एक बंकर में एक दर्जन लोगों की मौत के बाद इस्राइल के लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों ने गाजा पर बमबारी की। इस हमले में 200 से अधिक लोग मारे गए।

हमास – फोटो : JANMANAS SHEKHAWATI
दो साल शांत रहे हमास ने किया अचानक हमला 
दो साल तक हमास ने इस्राइल के साथ संघर्ष को बढ़ाने से परहेज किया, लेकिन सात अक्तूबर को हुआ हमला इससे पहले हुए किसी भी हमले से कहीं अधिक खतरनाक था। हमास ने इस्राइल की सीमा पर लगे सेंसर्स पर हमला किया और उसके सुरक्षा कैमरों को निष्क्रिय कर दिया। इसने उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध का उपयोग किया और इस्राइली संचार प्रणालियों को जाम कर दिया। इससे स्पष्ट हो गया कि विदेशी मदद के जरिए हमास कुछ समय से अपनी सैन्य प्रौद्योगिकियों को बढ़ा चुका है।
इस बीच, इकोनॉमिस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि इस्राइल के रक्षा बल संख्या और उपकरण दोनों में हमास से कहीं आगे निकल चुके हैं। इस्राइल ने हमास की सैन्य शक्ति को लगभग 30,000 लड़ाकों तक सीमित कर दिया है। अब इस्राइल ने हमास से निपटने के लिए 3,00,000 आरक्षित सैनिकों को बुलाया। इसके अलावा आईडीएफ के बहुत बड़े शस्त्रागार में मिसाइल नौकाएं और टैंक शामिल हैं।
Israel vs Hamas Military Strength Comparison: who has more arms and ammunition
इस्राइल की सैन्य शक्ति – फोटो : JANMANAS SHEKHAWATI
हमले के बाद इस्राइल की जवाबी कार्रवाई
हमास के हाल के हमले के बाद इस्राइल लगातार इसके ठिकानों पर पलटवार कर रहा है। जवाबी कार्रवाई में इस्राइली रक्षा बलों ने 6,000 रॉकेट दागे हैं जिसमें 1,000 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं। हालांकि, इस दौरान इस्राइल ने अपने 258 सैनिक भी खोए। आईडीएफ ने कहा कि 120 परिवारों को अपहृत रिश्तेदारों के बारे में जानकारी दी गई है।

इस्राइल के रक्षा क्षेत्र का लेखा-जोखा क्या कहता है?
इस्राइल का रक्षा बजट 2.02 लाख करोड़ रुपये का है। ग्लोबल फायर पावर के आंकड़ों के अनुसार, इस्राइल अपने कुल बजट का 12 फीसदी रक्षा क्षेत्र पर खर्च करता है। यहां प्रति व्यक्ति सैन्य व्यय 2,18,439.14 रुपये है।

कितनी ताकतवर है इस्राइल की सेना?
इस्राइल की सेना में कुल सैनिकों की संख्या 6.46 लाख है। इसके सक्रिय सैनिक 1.73 लाख हैं जबकि 4.65 लाख रिजर्व सैनिक हैं। इसके साथ ही इस्राइल में आठ हजार अर्धसैनिक बल हैं।

जमीन पर कितनी ताकतवर है इस्राइली सेना?
इस्राइली सेना के जमीनी ताकत की बात करें तो इसके पास 2,200 युद्धक टैंक हैं। इसके पास 56,290 बख्तरबंद वाहन हैं जबकि स्व-चालित तोप 650 हैं। 300 की संख्या में इस्राइल के पास मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम हैं।

इस्राइली वायु सेना की शक्ति
इस्राइली नौसेना के पास 601 सैन्य विमान हैं। वायु सेना में 126 हेलीकॉप्टर हैं जबकि अटैक हेलीकॉप्टरों की संख्या 48 है। वायु सेना की परमाणु हथियार की शक्ति 90-200 है। इसकी नौसेना के पास पांच सबमरीन, सात छोटे युद्ध पोत और 45 गश्ती जहाज हैं।
इस्राइल की सैन्य शक्ति – फोटो : JANMANAS SHEKHAWATI
बाकी देशों की तुलना में इस्राइल की स्थिति क्या है?
जहां इस्राइल के सरकारी खर्च में सैन्य व्यय की हिस्सेदारी 12.20% है, वहीं रूस के लिए यह आकंड़ा 10.40% है। सिप्री की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के सरकारी खर्च में से 8.30% का हिस्सा सैन्य व्यय का है। इसके अलावा पाकिस्तान के सरकारी खर्च में सैन्य व्यय की हिस्सेदारी 12.20%, चीन की 4.80%, फ्रांस की 3.40% और ब्रिटेन 5.30% है।
इस्राइल की सैन्य शक्ति – फोटो : JANMANAS SHEKHAWATI
प्रति व्यक्ति सैन्य व्यय
सिप्री के आंकड़े कहते हैं कि इस्राइल औसतन प्रति सैनिक के लिए 2,18,408 रुपये खर्च करता है। ब्रिटेन के लिए प्रति व्यक्ति सैन्य व्यय 83,219 रुपये है जबकि फ्रांस के लिए 68,096 रुपये है। रूस एक सैनिक पर 49,323 रुपये का व्यय करता है। चीन के लिए प्रति व्यक्ति सैन्य व्यय 16,782 रुपये, भारत का 4,815 रुपये और पाकिस्तान का 3,750 रुपये है।
इस्राइल की सैन्य शक्ति – फोटो : JANMANAS SHEKHAWATI
जीडीपी में सैन्य व्यय
इस्राइल अपनी कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.50% हिस्सा सेना के लिए खर्च करता है। रूस अपनी जीडीपी का 4.10% भाग जबकि भारत अपनी जीडीपी का 2.40% भाग सेना के लिए खर्च करता है। बाकी देशों के आंकड़े देखें तो पाकिस्तान अपनी जीडीपी का 2.60%, चीन 1.60%, फ्रांस 1.90%, ब्रिटेन 2.20% और अमेरिका
3.50% अपनी सेना के लिए खर्च करता है।

Related Articles