Israel vs Hamas Armoury Explained: कितनी ताकतवर है इस्राइली सेना, हमास के पास कितने हथियार? जानें इनकी ताकत
Israel vs Hamas: इस्राइल का रक्षा बजट 2.02 लाख करोड़ रुपये का है। इस्राइल अपने कुल बजट का 12 फीसदी रक्षा क्षेत्र पर खर्च करता है। यहां प्रति व्यक्ति सैन्य व्यय 2,18,439.14 रुपये है।
Israel vs Hamas : बीते हफ्ते हमास के अचानक किए गए हमले ने इस्राइल को स्तब्ध कर दिया। इसके बाद इस्राइल ने जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें हमास के कई आदमी ढेर हो गए। बीते एक हफ्ते से यह युद्ध जारी है। इस बीच, इस्राइली सेना ने पहली बार अपनी गलती मान ली है। इस्राइल के सेना प्रमुख ने कहा कि चूक के लिए इस्राइली रक्षा बल (आईडीएफ) जिम्मेदार है। हम आगे के लिए इससे सबक लेंगे। अभी हमारा मकसद हमास को नेस्तानबूत करना है।
इसके साथ ही दुनियाभर में यह चर्चा हो रही है कि आखिर हमास जैसे संगठन ने एक तकनीकी रूप से उन्नत और शक्तिशाली देश को कैसे चकमा दे दिया? इसके पास आखिर कौन से हथियार हैं? क्या इसने खुद की सेना बना रखी है? इस्राइल की सैन्य ताकत कितनी है? इस्राइल दुनिया के देशों की तुलना में कितना ताकतवर है? आइये जानते हैं…