झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा सीट पर निषीत उर्फ बबलू चौधरी को उम्मीदवार बनाए जाने पर बगावत के सुर तेज हो गए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे राजेन्द्र भांबू ने अपनी ही पार्टी व बबलू चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में भांबू ने अपनी ही पार्टी व झुंझुनूं विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए बबलू चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- भाजपा ने एक बहुत बडे़ कुख्यात अपराधी को टिकट दिया है। ये एक बहुत बड़ा भूमाफिया है।
उन्होंने कहा- वह कई तरह की अवैध गतिविधियां में शामिल है। झुंझुनूं में खाद्य सुरक्षा से जुडे़ कांड में इनका नाम रहा है। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं वीरों की धरती है। समर्पण और भक्ति और शक्ति की धरती है।
उस धरती पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बहुत बडे़ कुख्यात अपराधी को उम्मीदवार बनाया है। कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। पार्टी ऐसे व्यक्ति कैसे उम्मीदवार बना सकती है।
पार्टी को टिकट पर दोबारा विचार करना चाहिए। भांबू ने कहा- जनता जनार्दन है, उनका निर्णय सर्वोपरि है। जो फैसला करेंगे उसी के अनुरूप निर्णय किया जाएगा।
झुंझुनूं प्रत्याशी बबलू चौधरी से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे अभी जयपुर आए हैं। टिकट देना पार्टी का निर्णय है। नाराज कार्यकर्ताओं को मनाया जाएगा। मिलकर चुनाव लडेंगे। राजेंद्र भांबू के आरोपों पर कहा कि उनकी ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं।
इधर पार्टी टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में लगी हुई है।