जमीन खरीदने के नाम पर 2.92 करोड़ की धोखाधड़ी:मंडावा के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पर आरोप, मंडावा थाने हुआ मामला दर्ज
जमीन खरीदने के नाम पर 2.92 करोड़ की धोखाधड़ी:मंडावा के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पर आरोप, मंडावा थाने हुआ मामला दर्ज
मंडावा : झुंझुनूं जिले के मंडावा थाना क्षेत्र में षड्यंत्र रचकर जमीन के सौदे के नाम 2.92 करोड़ रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। परिवादी मुकेश ढाका ने मंडावा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
मंडावा में 0.76 हैक्टेयर भूमि का इकरारनामा मंडावा के पूर्व राजपरिवार के सदस्य दुर्गा सिंह पुत्र भीम सिंह राजपूत से परिवादी और दूसरे आरोपी नरेंद्र मोगा ने 50- 50 फ़ीसदी की हिस्सेदारी से किया था।
आरोप है कि दुर्गा सिंह व नरेंद्र मोगा ने षड्यंत्र रचकर इकरारनामे में तय तारीख से पहले ही रुपए बैंक से चेक के जरिए व नकद रूप में परिवादी मुकेश ढाका से प्राप्त कर लिए, लेकिन रजिस्ट्री करवाने में आनाकानी करने लगे।
इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलीभगत करके मंडावा उप रजिस्ट्रार के यहां उपस्थित होकर 27 सितंबर को केवल नरेंद्र मोगा के नाम से रजिस्ट्री करवा दी। परिवादी का आरोप है कि उसके द्वारा 50 फ़ीसदी राशि देने के बाद भी उनके नाम से रजिस्ट्री नहीं करवाई गई है।
परिवादी का आरोप है कि आरोपी नरेंद्र मोगा पहले भी कई अन्य लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। फिलहाल मामले की जांच मंडावा थाना प्रभारी सुरेश कुमार रोलन कर रहे हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969676


