नाबालिग को ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार:फोटो वायरल करने की धमकी देकर धमकाता था, डिलीट करने के बदले मांगे गहने
नाबालिग को ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार:फोटो वायरल करने की धमकी देकर धमकाता था, डिलीट करने के बदले मांगे गहने

चिड़ावा : नाबालिग लड़की को फोन पर बात करने के लिए मजबूर करने और फोटो वायरल करने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि 22 अगस्त को नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दी कि 17 अगस्त को उसकी बेटी ने रात्रि पौने 12 बजे उठकर घर का दरवाजा खोला तो नाबालिग की मां भी उठ गई।
परिजनों ने जब नाबालिग ने इतनी रात को दरवाजा खोलने का कारण पूछा तो बेटी ने बताया कि पड़ोसी सलमान मोबाइल पर मैसेज और फोन कर बात करने का दबाव डालता है और वाट्स एप पर उसकी प्रोफाइल फोटो सेव कर उसे अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देता है।
आरोपी ने फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी भी दी। जब नाबालिग ने ऐसा कुछ ना करने को कहा तो उसने उसे रात को 12 बजे घर के बाहर मिलने पर सारी फोटो और मैसेज डिलीट करने की बात कही। लेकिन इसके लिए उसने नाबालिग से उसकी मां के सोने – चांदी के गहने लाकर देने की मांग की।
इसके बाद परिजनों ने थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तिजारा थाना इलाके के चौपानगी निवासी आरोपी सलमान को आईटीआई चिड़ावा के पास से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व सीआई विनोद सामरिया ने किया। इसके अलावा टीम में हेड कांस्टेबल धर्मवीर, कांस्टेबल संदीप कुमार, अमित कुमार और सुनील शामिल रहे। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।