सीएम पर गुढ़ा के बयान की निंदा:उदयपुरवाटी में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की शवयात्रा निकाली, पुतला जलाया
सीएम पर गुढ़ा के बयान की निंदा:उदयपुरवाटी में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की शवयात्रा निकाली, पुतला जलाया

उदयपुरवाटी : विधायक राजेंद्र गुढ़ा द्वारा शुक्रवार को बस स्टैंड पर सभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दिए गए बयान के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गुढ़ा की शव यात्रा निकाली और पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया।
इससे पहले बस स्टैंड स्थित अग्रसेन विश्राम गृह में पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, भूदान बोर्ड की सदस्य मीनू सैनी, रामकरण सैनी, मुरारी सैनी झुंझुनूं और ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और विधायक राजेंद्र गुढ़ा के बयानों की निंदा की। इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शाकंभरी गेट के नजदीक गुढ़ा का पुतला जलाया। इस मौके पर पार्षद श्यामाराम सैनी, अजय तसीड़, किसान नेता धन्नाराम सैनी, अकरम मुगल, प्रमोद छापोली, मुकेश सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, प्रवीण मिश्रा छापोली, केशरदेव सैनी, पार्षद राधेश्याम रचेता, एनएसयुआई के प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा, रतन सैनी, आदि मौजूद थे। इसके अलावा क्षेत्र के चंवरा चौफूल्या में भी कांग्रेसी नेता केके सैनी के नेतृत्व में गुढ़ा का पुतला जलाया गया।
उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर को उदयपुरवाटी सरकारी कॉलेज लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बवाल शुरु हुआ था जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। कॉलेज लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों ने गुढ़ा के कार्यक्रम में गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रकट किया था। कार्यक्रम समापन के बाद हुई धक्का-मुक्की के बाद गुढ़ा सहित उनके 15 समर्थकों के खिलाफ जाति सूचक गालियां निकालने व मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ था। मुकदमा लगने के बाद गुढ़ा के समर्थन में सर्व समाज की रैली निकाली। जिसमें गुढ़ा ने मुख्यमंत्री को लेकर कई बयान दिए।