इंटरलॉक सड़क में हो रहा था घटिया सामग्री का प्रयोग:ग्रामीणों ने रुकवाया काम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी
इंटरलॉक सड़क में हो रहा था घटिया सामग्री का प्रयोग:ग्रामीणों ने रुकवाया काम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

झुंझुनूं : झुंझुनूं के काजड़ा गांव में ग्रामीणों ने शनिवार को इंटरलॉक सड़क का काम रुकवा दिया। ग्रामीणों ने घटिया मैटीरियल प्रयोग करने का आरोप लगाया। काम बंद करवाने के बाद ग्रामीणों ने सरपंच और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे ठेकेदार को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।

ग्रामीण मदन गुर्जर ने बताया- इंटरलॉक सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री काम में ली जा रही है। सीमेंट एक साल पुरानी है, जबकि इस पर 3 महीने की डेडलाइन लिखी है। वार्ड नं 12 में विधायक जेपी चंदेलिया के कोटे से इंटरलॉक के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। इंटरलॉक के काम में पीसीसी भी नहीं लगाई जा रही है।
इंटरलॉक सड़क निर्माण के नाम पर लीपा-पोती की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि काम ही हो रहा है तो अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए, वरना काम नहीं होने दिया जाएगा। ठेकेदार घीसाराम ने बताया- ग्रामीणों के विरोध की सूचना मिली थी। नई सीमेंट मंगवा दी गई है।
विरोध में हरफूल गुर्जर, वार्ड पंच प्रतिनिधि पवन गुर्जर, मदन चनेजा, घड़सीराम शर्मा, मनोज गुर्जर, सुमित गुर्जर, घमन गुर्जर, बाबूलाल कुमावत, सजन स्वामी समेत अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।