[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ठगी गिरोह का पर्दाफाश, नकली सोना देकर की थी ठगी:3 आरोपी गिरफ्तार, नवलगढ से पकड़ा, 9 लाख में बेच गए थे 1 किलो सोना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ठगी गिरोह का पर्दाफाश, नकली सोना देकर की थी ठगी:3 आरोपी गिरफ्तार, नवलगढ से पकड़ा, 9 लाख में बेच गए थे 1 किलो सोना

ठगी गिरोह का पर्दाफाश, नकली सोना देकर की थी ठगी:3 आरोपी गिरफ्तार, नवलगढ से पकड़ा, 9 लाख में बेच गए थे 1 किलो सोना

झुंझुनूं : झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने नकली सोना देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 3 जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी जालोर व एक अजमेर जिले का रहने वाला है।

पुलिस ने इस मामले में गंगाराम (42) पुत्र नवाराम, निवासी दूधिया कुंआ के पास मोहल्ला सांवतसर मदनगंज किशनगंग थाना गांधीनगर, अजमेर, दोलाराम(42) पुत्र रंगाराम, निवासी दानसा, जालोर तथा रमेश (40) पुत्र राजाराम, निवासी बांजनबाडी, जालोर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों को नवलगढ़ से दस्तयाब किया है। आरोपियों ने झुंझुनूं में एक व्यक्ति को सोने की नकली ईट देकर 9 लाख रूपए ठग लिए थे। इस संबंध में जयनारायण पुत्र सोहनलाल निवासी भानीपुरा, राजगढ ने 06 सितंबर 2023 को कोतवाली में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह 10 अगस्त 2023 को झुंझुनूं में मोती महल के पास काकड़िया बेच रहा था। तभी दो व्यक्ति आए और 5 किलो घी लेने की बात कहते हुए मोबाइल नंबर ले लिए। कुछ दिनों बाद आरोपी गंगाराम ने पीड़ित जयनारायण को फोन कर बोला कि वह लोग खुदाई का काम करते है। खुदाई के दौरान जमीन से 1 किलो के करीब सोना मिला है। मार्केट में रेट बहुत ज्यादा है। लेकिन तुम्हे 10 लाख रूपए में दे देंगे। उसके बाद आरोपियों ने 31 अगस्त को पीड़ित को पैसे लेकर झुंझुनूं के कर्बला मैदान में बुलाया और 9 लाख रूपए लेकर सोना दे दिया। पीड़ित ने सुनार से सोना चेक करवाया तो वह नकली निकला।

अलग अलग नंबर की सिम का उपयोग

घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो दो व्यक्ति संदिग्ध नजर आए। आरोपियों के द्वारा पीड़ित को किए गए फोन की डिटेल निकलवाए तो अलग अलग जगह पर लोकेशन मिली। लेकिन टीम द्वारा लगातार पीछा कर आरोपियों को नवलगढ़ से दस्तयाब कर लिया गया। आरोपी काफी शातिर है, पुलिस के हाथ ना आए इसलिए अलग अलग नंबर की सीम का उपयोग करते थे। आरोपियों ने कई जगह वारदात को अंजमा देने कबूल किया है। गंगाराम के खिलाफ पहले से सीकर के फतेहपुर थाना, चूरू के राजगढ़ तथा मदनगंज में मामला दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles