करंट से मौत के बाद बढ़ा आक्रोश, हाईवे जाम:ग्रामीणों ने शव लेने से किया इनकार, कहा – डिस्कॉम की लापरवाही से हुई युवक युवती की मौत, मुआवजा दें
करंट से मौत के बाद बढ़ा आक्रोश, हाईवे जाम:ग्रामीणों ने शव लेने से किया इनकार, कहा - डिस्कॉम की लापरवाही से हुई युवक युवती की मौत, मुआवजा दें

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के चितोसा के पास करंट लगने से युवक- युवती के जिंदा जलने के मामले में अब ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को दोनों गांवों के ग्रामीण पहले थाने में धरने पर बैठे थे, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए । इस दौरान ग्रामीणों ने भैसावता खुर्द में सिंघाना -झुंझुनू सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया।
सड़क जाम कर बैठे ग्रामीणों से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समझाइश करने में जुटे हुए हैं, लेकिन ग्रामीण भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी नहीं देने तक युवक- युवती के शव को नहीं उठाने की चेतावनी दी है। दोनों गांव के ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाईवे के जाम कर देने से सिंघाना- झुंझुनू के बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। वहीं सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबे लाइन लगी हुई हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में दो परिवारों के एक युवती व युवक की मौत हो गई। ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रभावित करवाई होनी चाहिए। इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा व दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकारी नौकरी देने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक उनकी मांगे नहीं माने जाएंगी तब तक दोनों पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा।
मौके पर सिंघाना, पचेरी कला और बुहाना का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। वहीं डीएसपी सहित अन्य अधिकारी ग्रामीणों से समझाइए कर रास्ता खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर वर्षा सोमरा, आरएलपी जिलाध्यक्ष दिनेश सहारण, अशोकसिंह, राहुल, नरेन्द्र, हेमराज, अखलेश, लीलाधर, डॉ.जगबीर यादव, योगेन्द्र, संजय, शिव कुमार, अजय सिंह, मुंशी सिंह, अमीलाल, सतीश, मालाराम, नफेसिह, बिल्लू, सजन, उमराव, जगदीश सहित पुहानियां व चितौसा के अनेक ग्रामीण मौजूद थे।