[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
G.K

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल

सवाल –  हाल ही जारी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है

जवाब –   इंदौर

सवाल –  हाल ही किस अमरीकी राज्य ने अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित किया है

जवाब –   जॉर्जिया

सवाल –  हाल ही मत्स्य पालन के लिए केसीसी पर राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है

जवाब –   मुंबई

सवाल –  विश्व प्रसिद्ध खजुराहो के भव्य मंदिरों का निर्माण चंदेल राजाओं ने कब करवाया था

जवाब –   950 से 1050 ई. के मध्य

सवाल –  मछली पकड़ने का कांटा किस सभ्यता से प्राप्त हुआ है

जवाब –   गणेश्वर सभ्यता

सवाल –  अंतरिक्ष में तीन बार जाने वाले पहले यात्री कौन थे

जवाब –   वाल्टर मार्टी शिर्रा

सवाल –  ‘घुड़ला’ त्योहार किस क्षेत्र में मनाया जाता है

जवाब –   मारवाड़

Related Articles