खेतड़ी में एक कमरे में चल रहा पीएचसी:ओपीडी 300 के पार पहुंची, मरीजों की लगी लंबी लाइन, विभाग नहीं दे रहा कोई ध्यान
खेतड़ी में एक कमरे में चल रहा पीएचसी:ओपीडी 300 के पार पहुंची, मरीजों की लगी लंबी लाइन, विभाग नहीं दे रहा कोई ध्यान

खेतड़ी : खेतड़ी के गोठड़ा पंचायत स्थित राज्य सरकार द्वारा बनाया गया पीएचसी अब लोगों की समस्या का कारण बन गया है। पीएच के पास अपना स्वयं का भवन नहीं होने के कारण घंटों मरीजों को लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है।
पीएचसी प्रभारी डॉ रूपेश सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021 के बजट में गोठड़ा में क्षेत्र के लोगों की डिमांड को देखते हुए पीएचसी बनाने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद 15 जुलाई 2021 को चिकित्सा विभाग ने बजट घोषणा के अनुसार गोठड़ा के खाली पड़े पंचायत भवन में पीएचसी का संचालन शुरू कर दिया। वैसे तो पीएचसी का संचालन वैकल्पिक तौर पर किया गया था, लेकिन पिछले दो साल से इसे एक कमरे में ही चलाया जा रहा है। वर्तमान में पीएचसी में एक कमरा मात्र बना हुआ है। जिसमें प्रतिदिन 300 से अधिक मरीजों की ओपीडी होती है। वही 20 से 25 मरीजों को भर्ती भी किया जाता है।
चिकित्सा विभाग की ओर से पीएचसी में एक प्रभारी, एक जीएनएम, दो एनएम, एक एलएचवी व एक ऑपरेटर को लगाया हुआ है, लेकिन जिस तरह मरीजों का भार बढ़ रहा है उससे देखते हुए एक डॉक्टर व तीन जीएनएम और लगाने की आवश्यकता बनी हुई है।
चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि पीएचसी के भवन को का निर्माण कार्य खेतड़ी रोड़ पर करवाया जा रहा है। गोठड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय विधायक व सरकार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की काफी प्रयास किए गए थे। जिस पर सरकार ने पीएचसी बनाने की घोषणा की थी। गोठड़ा पीएचसी पर खेतड़ी नगर कस्बे के अलावा करीब एक दर्जन गांव व ढाणियों के लोगों उपचार के लिए आते हैं। जैसे ही सुबह अस्पताल खुलता है उसी समय यहां मरीजों की लाइन लग जाती है। सड़क के सहारे बना होने के कारण वाहनों के खड़े होने से कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती है। भवन के निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण लोगों को मौसमी बिमारी के समय परेशान होना पड़ रहा है।