[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नायक समाज को एसटी में शामिल करने की मांग:एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, आरक्षण का पूर्ण लाभ नहीं मिलने से पिछड़ रहा समाज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नायक समाज को एसटी में शामिल करने की मांग:एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, आरक्षण का पूर्ण लाभ नहीं मिलने से पिछड़ रहा समाज

नायक समाज को एसटी में शामिल करने की मांग:एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, आरक्षण का पूर्ण लाभ नहीं मिलने से पिछड़ रहा समाज

खेतड़ी : नायक समाज को एसटी वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर मंगलवार को समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने आरक्षण का पूर्ण लाभ नहीं मिलने पर समाज के युवाओं को लगातार नौकरियों में पिछड़ने से हो रही परेशानियों के समाधान करने की मांग की है।

नायक समाज की ओर से एसडीएम जयसिंह चौधरी को ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में नायक समाज को एससी व एसटी दोनों वर्गों में शामिल कर रखा है। इसका मुख्य कारण नायक समाज को दस्तावेज में नायका होने के कारण माना जा रहा है। यदि सरकार की कानून समिति समाज के नायका शब्द को दुरस्त कर नायक समाज के रूप में मानकर एससी की बजाय एसटी में शामिल करें तो ही समाज का उत्थान हो सकता है।

नायक समाज अध्यक्ष राजू नायक ने बताया कि नायक समाज को एससी वर्ग में शामिल करने के कारण समाज के युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिल रहा है। जिसके चलते मेहनत करने वाले युवा लगातार रोजगार के क्षेत्र में पिछड़ रहे है। नायक समाज की ओर से पिछले काफी समय से समस्या को लेकर सरकार को अवगत भी करवाया जा चुका है, लेकिन सरकार की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से समाज के लोगों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि नायक समाज को एसटी में शामिल करने का उन्हें पूरा हक है। यदि नायक समाज को एसटी वर्ग में शामिल कर दिया जाए तो समाज के उत्थान में काफी फायदा मिल सकता है।

इस संबंध में जयपुर के विधाधर नगर में 25 सितंबर को हुई समाज की महापंचायत में भी मांग उठाई गई थी ओर सरकार को चेताया कि यदि समाज के हितों को लेकर सरकार ने जल्द कोई निर्णय नहीं लिया तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर सुशील, शेर सिंह, इंद्राज, राजकुमार, अजय, छाजूराम, अभिषेक, विनोद, राजेश कुमार, राहुल, विजय, राधेश्याम, रजनीश, नितेश कुमार, गजेंद्र सिंह, बाबूलाल, मुकेश, पायल नायक सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles