बाडलवास में किया कब्रिस्तान की चारदीवारी का शिलान्यास
बाडलवास में किया कब्रिस्तान की चारदीवारी का शिलान्यास

झुंझुनूं : उदावास ग्राम पंचायत के बाडलवास ग्राम में कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार ने किया। अल्पसंख्यक मामला विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 6 लाख 78 हजार रुपए की इस निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही विकास संभव है।
उन्होंने कहा कि बाडलवास में कब्रिस्तान की मांग लंबे समय से चल रही थी। ग्राम पंचायत उदावास में कब्रिस्तान की जमीन अलॉट करने के लिए तत्कालीन कलक्टर यूडी खान एवं लक्ष्मणसिंह कुड़ी, सरपंच सुमन सिहाग एवं महावीर का आभार जताया। कार्यक्रम में उदावास सरपंच सुमन सिहाग, महावीर सिंह, समाजसेवी मास्टर सदीक अली चोपदार, वक्फ बोर्ड झुंझुनूं सचिव बबलू निर्बाण समेत अनेक गणमान्य नागरिक थे।