[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोचिंग संचालक निकला नकली नोट का सप्लायर:दिल्ली में पकड़ा गया, पेपरलीक का भी मास्टरमाइंड; एक साल से ढूंढ रही थी पुलिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरक्राइमटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

कोचिंग संचालक निकला नकली नोट का सप्लायर:दिल्ली में पकड़ा गया, पेपरलीक का भी मास्टरमाइंड; एक साल से ढूंढ रही थी पुलिस

कोचिंग संचालक निकला नकली नोट का सप्लायर:दिल्ली में पकड़ा गया, पेपरलीक का भी मास्टरमाइंड; एक साल से ढूंढ रही थी पुलिस

अजमेर : कुछ समय पहले दिल्ली और राजस्थान पुलिस ने नकली नोट सप्लाई के मामले में दो अलग-अलग कार्रवाई की। इन दोनों कार्रवाई में एक नाम कॉमन था ‘शिवलाल’। राजस्थान पुलिस इस बात से अंजान थी कि नकली नोटों के मामले में पकड़े गए आरोपी जिस शिवलाल का जिक्र कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि पेपर लीक का मास्टरमाइंड है। जब शिवलाल की प्रोफाइल को खंगाला गया तो पता चला कि आरोपी अजमेर में कोचिंग चला था। इस आरोपी की पिछले एक साल से पुलिस व एसओजी तलाश कर रही थी। नकली नोट को लेकर शुरू हुई ये जांच दिल्ली तक पहुंची तो पता चला कि शिवलाल ने ही कॉन्स्टेबल भर्ती और हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती का फर्जी पेपर भी बेचा था।

एक साल से फरार आरोपी आखिर पकड़ा कैसे गया……।

पहले पढ़िए नकली नोट वाले दो केस, जिनमें शिवलाल का नाम आया

शिवलाल ने ये नकली नोट राजस्थान में सप्लाई किए थे। 500-500 के करीब 91 नोट थे।
शिवलाल ने ये नकली नोट राजस्थान में सप्लाई किए थे। 500-500 के करीब 91 नोट थे।

नेशनल डिफेंस एकेडमी के नाम से चलाता था कोचिंग

एक साल पहले जब आरोपी शिवलाल का कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक में नाम आया तो पुलिस ने इसकी प्रोफाइल खंगाली। सामने आया कि आरोपी शिवलाल अजमेर में नेशनल डिफेंस एकेडमी के नाम से कोचिंग चलाता था। हालांकि अब ये कोचिंग बंद हो चुका है। लेकिन, यहां उसने अपना नाम एसएल चौधरी बता रखा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी दिनों से गांव नहीं आया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन कभी मिला नहीं। एसओजी भी कई बार गांव गई थी, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया। इस दौरान वह नकली नोटों का नेटवर्क तैयार कर चुका था।

दिल्ली में सप्लाई होने थे 5 लाख रुपए

22 सितंबर को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नकली नोट बनाने वाले दो सप्लायर शकूर और लोकेश यादव को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी अक्षरधाम के पास से हुई थी। इनके पास से 5 लाख के नकली नोट पकड़े गए थे, जो 500-500 के थे। आरोपियों से हुई पूछताछ में शिवलाल का नाम सामने आया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने शकूर को कुछ रुपए लेकर शिवलाल के पास भेजा और 25 सितंबर को वह भी पकड़ा गया।

अजमेर में 50 हजार के साथ पकड़े गए थे

ब्यावर पुलिस ने 25 सितंबर को 50 हजार रुपए के साथ दीपक और सुरेंद्र को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक महिला सानिया पकड़ी गई। इसके बाद 26 सितंबर को अजमेर से दुर्गेश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। दुर्गेश ने ही शिवलाल का नाम बताया। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि शिवलाल दिल्ली क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है।

सानिया किसी मंदिर की पुजारिन है। सानिया ने इन्हीं दो लड़कों को नकली नोट मेले में चलाने के लिए दिए थे।
सानिया किसी मंदिर की पुजारिन है। सानिया ने इन्हीं दो लड़कों को नकली नोट मेले में चलाने के लिए दिए थे।

पेपर लीक से जुड़े शिवलाल ने बनाया नकली नोट सप्लाई का नेटवर्क

नकली नोट का नेटवर्क बनाने वाला सरगना शिवलाल नागौर जिले के पादुकलां का रहने वाला है। पकड़ा गया आरोपी दुर्गेश और शिवलाल दोनों दोस्त है। दुर्गेश अजमेर में रवि सांसी के पास ड्राइविंग का काम करता था। रवि ने कुछ समय पहले भंवरिया पाटन निवासी श्रवणी उर्फ सानिया से मिलवाया था।आरोपी दुर्गेश पत्नी से चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए सानिया से मिला था। जब ये विवाद सुलझ गया तो दोनों के बीच कॉन्टैक्ट बढ़ गया।

पुलिस के अनुसार शिवलाल दो साल पहले अजमेर में ये एकेडमी चलाता था, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार शिवलाल दो साल पहले अजमेर में ये एकेडमी चलाता था, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया।

इस पर सानिया ने एक महीने पहले मंदिर बनवाने के लिए दुर्गेश से एक लाख रुपए मांगे थे। दुर्गेश ने 1 लाख देने की बजाय नकली नोट मार्केट में चलाने का लालच दिया। दुर्गेश ने शिवलाल से 50 हजार के नकली नोट लेकर सानिया को दिए थे। आगे ये रुपए सानिया ने अपने भतीजे और एक अन्य युवक को सौंप दिए थे।

25-25 पर्सेंट में हुआ था सौदा

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दुर्गेश ने मार्केट में नोट चलने के बाद 50% उसे देने और 50% पैसा खुद के पास रखने के लिए कहा था। मार्केट में चलने के बाद सानिया 25 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रखने वाली थी और 25% उन दो युवकों को देने थे, जो नकली नोट खपाने वाले थे। इसी तरह दुर्गेश और शिवलाल भी 25-25% आपस में बांटने वाले थे।

एक झूले वाले की वजह से हुआ नकली नोट के गिरोह का पर्दाफाश

ब्यावर सिटी थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि ब्यावर के प्रसिद्ध तेजा मेले में टीम गश्त कर रही थी। सोमवार को मेले के दौरान दो युवकों ने अधिकतर दुकानों पर 500-500 के नकली नोट खपाने के लिए छोटा-मोटा सामान खरीदा था। इसी दौरान झूले वाले को शक हुआ तो उसने मेले में तैनात पुलिस के जवानों को भंवरिया पाटन रास निवासी दीपक (23) और सुरेंद्र (25) के बारे में बताया। पुलिस को देख दोनों घबरा गए। इस पर इन्हें ब्यावर थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये नकली नोट खपा रहे थे। इनके पास से 500-500 के 76 नकली नोट मिले। दोनों ने सानिया का नाम बताया। सानिया से पूछताछ करने पर उसने दुर्गेश के बारे में बताया। और, जब दुर्गेश से पूछताछ की तो शिवलाल का नाम सामने आया।

अजमेर में छपे थे नकली नोट
शुक्रवार को ब्यावर पुलिस की टीम ने दिल्ली पहुंच कर पूछताछ की। गोदारा ने खुलासा किया है कि जाली नोट छापने का काम झालावाड़ के राधे मीणा के सुपरविजन में अजमेर के गणेश गुवाड़ी स्थित किराए के मकान में किया था। नोट के लिए कागज और अन्य सामग्री, मशीन व अन्य उपकरण गोदारा ने ही राधे को मुहैया कराए थे। नोट को शकूर मोहम्मद फाइनल टच देता था।
इसके बाद जाली नोटों को बाजार में चलाने की टेस्टिंग की जाती थी। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने गणेश गुवाड़ी स्थित शिवलाल गोदारा के किराए के मकान में सर्च कर जाली नोट छापने की प्रिंटर मशीन, सामग्री बरामद की थी। इस कार्रवाई की ब्यावर और अजमेर पुलिस को भनक भी नहीं लगी थी।

आरोपी सानिया का पहले पति से तलाक, दूसरे से चल रहा विवाद

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला सानिया का पहला पति से तलाक हो चुका है। तलाक के बाद से और दूसरे व्यक्ति के साथ लिव-इन में थी। उससे भी विवाद होने लगा तो वह अलग रहने लगी। वहीं अजमेर निवासी आरोपी दुर्गेश के बैंक ऑफ बड़ौदा और उज्जीवन बैंक में अकाउंट मिले हैं। दोनों ही बैंक अकाउंट फोन पर से कनेक्टेड हैं। पुलिस बैंक अकाउंट के ट्रांजैक्शन को लेकर जांच कर रही है।

पुलिस ने इन सभी आरोपियों को पकड़ा तो पता चला कि ये सभी शिवलाल के कॉन्टैक्ट में थे।
पुलिस ने इन सभी आरोपियों को पकड़ा तो पता चला कि ये सभी शिवलाल के कॉन्टैक्ट में थे।

भूपेंद्र सारण और आरपीएससी पेपर लीक से भी कनेक्शन की आशंका

शिवलाल के पकड़े जाने के बाद ये भी आशंका जताई जा रही है कि शिवलाल का कनेक्शन आरपीएससी पेपर लीक से जुड़े भूपेंद्र सारण से भी जुड़ा हो सकता है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सारण के साथ मिलकर गोदारा पेपर बेचने में शामिल हो सकता है। क्याेंकि 23 फरवरी को गिरफ्तारी के बाद भूपेंद्र सारण ने एसओजी के सामने यह खुलासा किया था कि उसने अजमेर, जालोर, बीकानेर, बाड़मेर, फागी में फरारी काटी थी। इस दौरान शिवलाल ने अजमेर में ही अपना डेरा जमा रखा था।

शिवलाल एक साल पहले कॉन्स्टेबल पेपर लीक परीक्षा में शामिल था। अभी शिवलाल दिल्ली क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है।
शिवलाल एक साल पहले कॉन्स्टेबल पेपर लीक परीक्षा में शामिल था। अभी शिवलाल दिल्ली क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है।

गोदारा नकली नोटों की बड़ी खेप लाने वाला था

ब्यावर पुलिस की दुर्गेश से पूछताछ में सामने आया कि शिवलाल गोदारा दुर्गेश को मार्केट में टेस्टिंग के लिए नकली नोट दिए थे। गोदारा ने दुर्गेश से कहा था कि अगर यह नोट आसानी से बाजार में चल जाते हैं तो वह नकली नोटों की बड़ी खेप देगा। टेस्टिंग के लिए दुर्गा ने तेजा मेले में नोट खपाने की जिम्मेदारी सुरेंद्र, दीपक और सानिया को दी थी। पुलिस को दुर्गेश का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इसमें जाली नोट गैंग के नेटवर्क में शामिल लोगों का काला चिट्ठा है। दुर्गेश ने कई लोगों को नकली नोट की फोटो मोबाइल से भेजी थी। मोबाइल फोन से गैंग के नेटवर्क को खंगाल जा रहा है। वहीं ब्यावर पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अब तक 91 नकली नोट जब्त कर चुकी है। पुलिस शिवलाल गोदारा को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर ब्यावर लाएंगी और यह जानने का प्रयास करेगी कि शिवलाल यह नकली नोट खुद छाप रहा था या उसे किसी और ने यह नोट उपलब्ध करवाएं।

और, इन दो परीक्षाओं का आरोपी निकला शिवलाल

एक साल पहले कॉन्स्टेबल भर्ती में नाम आया था, तब से ढूंढ रही है एसओजी

1 साल पहले कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराने को लेकर SOG ने अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुकेश शर्मा, शालू शर्मा, सत्यनारायण, राकेश, कमल कुमार, राकेश कुमावत, विक्रम सिंह, रतनलाल, राजेन्द्र प्रसाद, पूजा मामलानी, मनोज वर्मा, शाहरुख, कंवर सिंह, प्रिया, छोटूराम, महिपाल, विनोद कुमार, बलबीर सुंडा, मुकेश बाना, धीरज शर्मा, सुरेश कुमार, मुकेश मांडिया के खिलाफ चार्जशीट पेश की जा चुकी है। एसओजी के सीआई मोहनलाल पोषवाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 14 मई को दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होने वाली दूसरी पारी का पेपर पहले ही वॉट्सऐप पर आ गया है। इस पर उन्होंने केस दर्ज कराया। इनमें तीन नाम थे, जिनमें भूपेन्द्र विश्नोई, शिवलाल और गोपाल सहित अन्य के खिलाफ चालान लंबित रखा गया था। इसी भर्ती परीक्षा से एसओजी शिवलाल की तलाश कर रही थी।

एलडीसी परीक्षा फर्जी पेपर लीक मामले में भी थी तलाश

शिवलाल को लेकर जब इन्वेस्टिगेशन किया गया तो पता चला कि उसके खिलाफ पेपर लीक और नकली नोट के अलावा तस्करी के भी मामले दर्ज हैं। राजस्थान हाईकोर्ट की एलडीसी भर्ती परीक्षा में भी शिवलाल ने 17 कैंडिडेट को 3-3 लाख में फर्जी पेपर बेच दिया था। इसके बाद से जोधपुर पुलिस भी शिवलाल की तलाश कर रही है। इस मामले में जोधपुर ग्रामीण डीएसटी टीम प्रभारी एएसआई देवाराम ने भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया गया था कि 19 मार्च 2023 को राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के लिपिक ग्रेड सेकेंड एग्जाम- 2022 में नकल गिरोह की सूचना मिली। वे टीम के साथ पावटा चौराए पर पहुंचे। वहां एक संदिग्ध खड़ा मिला। नाम पूछा तो घबरा गया। उसने अपना नाम नाडसर-भोपालगढ निवासी गणपतराम पुत्र चन्दाराम मेघवाल बताया। चेक करने पर परीक्षा से संबधित पेपर उसके पास मिला।

पूछताछ में उसने बताया कि ये पेपर कोर्ट की लिपिक परीक्षा से संबंधित है, जो उसे रामनिवास पुत्र पांचाराम मेघवाल निवासी खेडापा ने भेजा है। गणपतराम की निशानदेही पर पुलिस ने रामनिवास को भी पकड़ लिया। उसके पास तीन स्मार्टफोन फोन मिले। मोबाइल चैक करने पर पता चला कि उसने कुल 17 लोगो को ये पेपर भेजा था। रामनिवास ने बताया कि एक फोन ललिता नाम की महिला का है। उसके एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी भी उसके पास थी। ललिता के मोबाइल पर रामनिवास ने सॉल्व किया हुआ पेपर भेज रखा था।

रामनिवास ने बताया कि मोबाइल पर कोर्ट लिपिक परीक्षा से संबधित प्रश्न पत्र ईसरनावाडा जिला नागौर निवासी डॉक्टर रामदीन के द्वारा भेजे गए हैं। उससे कॉन्टैक्ट अजमेर में रहने वाले शिवलाल के जरिए हुआ था। जो बाद में कुल 17 लोगो को भेजा गया था। डॉक्टर रामदीन ने पेपर के लिए प्रत्येक सदस्य के 3 लाख रुपए मांगे गए थे। जिनमें 2 लाख एडवांस लिए गए थे। ये पेपर 17 मार्च 2023 को परीक्षा से पहले सुबह करीब 10.30 बजे मिल गए थे। पुलिस इस मामले में अब तक गणपत, रामनिवास, ललिता और किशनाराम को गिरफ्तार कर चुकी है।

Related Articles