[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ. अविनाश सुरोलिया का सम्मान समारोह आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

डॉ. अविनाश सुरोलिया का सम्मान समारोह आयोजित

डॉ. अविनाश सुरोलिया का सम्मान समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

मुकुंदगढ़ : कस्बे के मुख्य बाजार स्थित मोरारका हवेली में विप्र फाउंडेशन व विप्र मंडल मुकुंदगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में समाज के होनहार युवा डॉ. अविनाश सुरोलिया के राजस्थान सरकार में मेडिकल ऑफिसर पद पर चयन होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा ने की, जबकि अतिथि मंच पर विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा, जिला संयोजक उमाशंकर महमिया, जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़, संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया व तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी मौजूद रहे।

इस अवसर पर डॉ. अविनाश सुरोलिया का पुष्पमाला, दुपट्टा, साफा, गोल्ड मेडल पहनाकर और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रमोद पचलंगिया ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से समाज में प्रतिस्पर्धा और एकजुटता दोनों बढ़ती हैं।

विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में आरक्षण, पारिवारिक परिस्थितियों और सामाजिक वातावरण की चुनौतियों को पार कर मेहनत व लगन से लक्ष्य हासिल करने वाली प्रतिभाओं पर समाज को गर्व है।

अभिनंदन पत्र का वाचन शिक्षाविद् राजाराम सुरोलिया ने किया। कार्यक्रम में पार्षद प्रमोद पचलंगिया व कोषाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने आगंतुकों का आभार जताया।

इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें आत्माराम जोशी, पवन पचलंगिया, संतोष शर्मा, महेश बलरियावाला, नागर पचलंगिया, गोकुल प्रसाद शर्मा, त्र्यंबक ढचोलिया, उमेश सहल, बालकिशन चौमाल, राकेश पचलंगिया, कपिल शर्मा, विशंभर बील सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। समारोह में उपस्थित लोगों ने डॉ. अविनाश को समाज का गौरव बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles