[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामनगर में नव क्रमोन्नत विद्यालय व उच्च जलाशय का किया लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiखेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रामनगर में नव क्रमोन्नत विद्यालय व उच्च जलाशय का किया लोकार्पण

रामनगर में नव क्रमोन्नत विद्यालय व उच्च जलाशय का किया लोकार्पण

बडाऊ : ग्राम पंचायत बडाऊ के राजस्व ग्राम रामनगर में शुक्रवार को नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियों की ढाणी का समारोह पूर्वक उद्घाटन हुआ व 2 करोड़ 31 लाख रुपयों की लागत से स्वीकृत घर-घर जल योजना के तहत नवनिर्मित उच्च जलाशय का लोकार्पण हुआ।

समारोह में मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता सरपंच बडाऊ जितेंद्र सिंह चांवरिया ने की। कांग्रेस के पूर्व -ब्लाक अध्यक्ष ग्यारसी लाल गुर्जर, पूर्व सरपंच फतेह सिंह शेखावत व प्रभु दयाल यादव, लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया, रामनिवास बांकोटी, सत्यवीर महारानियां, महेंद्र लोयल, रंगलाल सिंह लमोरिया, मातादीन जांगिड़, रामावतार खटाना, महावीर प्रसाद बीलवा, भागीरथ मल बीलवा, दिनेश कुमार महला, दीपचंद छावडी, जोगेंद्र सिंह भिंटेरा, वीरेंद्र सिंह अवाना व दोद राम लोयल विशिष्ट अतिथि थे। संचालन वीरेंद्र सिंह चाहर ने किया।

इस मौके पर बबलू बांकोटी, घडसीराम, बालू राम, किशन लाल लंबोड, प्रभु दयाल, मनोहर लाल, भोलाराम, सागरमल, तुला राम गुर्जर, दीपक चोपड़ा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles