विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद नवलगढ़ द्वारा बावड़ी गेट स्थित मिठ्ठूका धर्मशाला में स्थापना दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम ने परिषद के उद्देश्य व कार्यों की जानकारी देते हुए समाज की एकता और संस्कृति रक्षा का आह्वान किया। कार्यक्रम में हनुमान चालीसा, गीता श्लोक पठन, रामायण चौपाई, प्रश्नोत्तरी व राधा-कृष्ण वेशभूषा जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्यजन, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।