सीकर : कुरैशी समाज की 350 प्रतिभाओं का सम्मान
कुरैशी समाज की 350 प्रतिभाओं का सम्मान

सीकर : कुरैश वेलफेयर सोसाइटी की और से कुरैशी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह मंगलवार को किया गया। इसमें समाज की 350 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। साजिद सुलेमानी कुरैशी ने कहा कि समाज के छात्रावास के लिए भूमि आवंटन के लिए हर समय मदद करने के लिए तैयार रहूंगा। डॉ. अब्दुल रहीम खत्री ने समाज के जरूरतमन्द बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए हमेशा आगे रहने की बात कही।
चार साल पूर्ण होने व चार साल में किए गए कामों की स्मारिका का विमोचन किया गया। समारोह की अध्यक्षता लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद मुस्तफा कुरैशी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. अब्दुल रहीम खत्री, साजिद अली चौहान, हाजी कबीर अहमद चौहान, सैयद रहीम खत्री गाडोदा, हाजी मकबूल अहमद चौहान,डॉ. रशीद अहमद चौहान,अब्दुल हमीद नागोरी, हाजी मो. शकील इब्राहिम खोकर ,जमीयत उल कुरैश, प्रदेश अध्यक्ष नईमुद्दीन कुरैशी, नगर विकास न्यास बीकानेर हाजी मकसूद अहमद कुरेशी, केन्द्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड के पूर्व सदस्य व ऑल इंडिया जमीअत उल कुरैश, महासचिव साजिद सुलेमानी कुरैशी रहे। बशीर अहमद कुरैशी ने बताया कि समारोह में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों, राजकीय सेवा में चयनित अभ्यर्थियों व राज्य-राष्ट्रीय स्तर के खिलािड़यों का सम्मान किया गया।