सवर्ण समाज ने किया प्रदर्शन:PM के नाम DM को पत्र सौंपा, EWS आरक्षण 14 प्रतिशत करने की मांग
सवर्ण समाज ने किया प्रदर्शन:PM के नाम DM को पत्र सौंपा, EWS आरक्षण 14 प्रतिशत करने की मांग

झुंझुनूं : ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 14 प्रतिशत करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को सवर्ण समाज ने कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्टर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर ईडब्ल्यूएस आरक्षण को आर्थिक आधार से बदलकर स्वर्ण जाति वर्ग आरक्षण के रूप में परिवर्तन करने, सामान्य जाति वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बने ईडब्ल्यूएस आरक्षण विषय को 9वीं अनुसूची में शामिल करने समेत अन्य मांंगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
इस दौरान सवर्ण समाज के जिला संयोजक उमाशंकर महमियां, सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह तोलियासर, अग्रवाल समाज जिलाध्यक्ष संपत चुडैलावाला, राम गोपाल महमिया, एडवोकेट सुशील जोशी, पवन पुजारी, दशरथ सिंह शेखावत काली पहाड़ी, अजीत सिंह लूमास, कैलाश सिंघानिया, देवकीनंदन तुलस्यान, शिवचरण हलवाई, रघुनाथ पोद्दार, प्रदीप शर्मा अलसीसर, विनोद पुजारी रिजानी, पवन पांडे, एडवोकेट कमल शर्मा, राकेश सहल, हरिकिशन शुक्ला, अनिल जोशी, ललित जोशी, सौरभ जोशी, सुनील शर्मा बिरमीवाला, रामचंद्र शर्मा पाटोदा, चंद्र प्रकाश जोशी, जितेंद्र सिंह मौजास, अजय सिंह हमीरी खुर्द, राजवीर सिंह हमिरी खुर्द सहित बड़ी संख्या में सवर्ण जाति के लोग मौजूद रहे।