[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोटपूतली विधायक राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ED की रेड:निजी आवास पर टीम का सर्च, एक साल पहले आईटी ने की थी छापेमारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटपूतलीटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

कोटपूतली विधायक राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ED की रेड:निजी आवास पर टीम का सर्च, एक साल पहले आईटी ने की थी छापेमारी

कोटपूतली विधायक राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ED की रेड:निजी आवास पर टीम का सर्च, एक साल पहले आईटी ने की थी छापेमारी

कोटपूतली : राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री एवं कोटपूतली विधायक राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार कोटपूतली में खेड़की वीर भान स्थित निजी आवास पर सुबह 7 बजे पांच गाड़ियों से पहुंची करीब 25 लोगों की टीम सर्च कर रही है। आवास पर ताला तोड़ने के लिए व्यक्ति को बुलाया गया था। मंत्री की मौजूदगी में दो अलमारी और एक बॉक्स के ताले तुड़वाए गए। जिनमें डॉक्यूमेंट्स मिले है। जिनकी ED की टीम जांच कर रही है।

ताले तोड़ने के टीम ने बाहरी व्यक्ति को बुलाया था। जिससे दो अलमारी और बॉक्स का ताला तुड़वाया, जिसमें कागजात मिले है।
ताले तोड़ने के टीम ने बाहरी व्यक्ति को बुलाया था। जिससे दो अलमारी और बॉक्स का ताला तुड़वाया, जिसमें कागजात मिले है।

राजेंद्र यादव के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, फैक्ट्रियां सहित कई बिजनेस है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साल भर पहले 7 सितंबर 2022 को मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर रेड डाली थी। कोटपूतली में ही राजस्थान फ्लैक्सिबल पैकेजिंग फैक्ट्री के नाम से फैक्ट्री है। जिसमें पैकेजिंग के लिए कट्टे बनाए जाते हैं। मिड-डे मील सप्लाई गड़बड़ी से जुड़ा मामले में यह फैक्ट्री रडार पर थी। गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। कम्पनी के प्रबंधक मधुर यादव है। मधुर यादव राज्यमंत्री राजेंद्र यादव का बड़ा बेटा है।

कोटपूतली में ही राजस्थान फ्लैक्सिबल पैकेजिंग फैक्ट्री के नाम से फैक्ट्री है। जिसमें पैकेजिंग के लिए कट्टे बनाए जाते हैं। 2009 में इसका रजिस्ट्रेशन करवाया गया था।
कोटपूतली में ही राजस्थान फ्लैक्सिबल पैकेजिंग फैक्ट्री के नाम से फैक्ट्री है। जिसमें पैकेजिंग के लिए कट्टे बनाए जाते हैं। 2009 में इसका रजिस्ट्रेशन करवाया गया था।

Related Articles