[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जीणी मेले में रोहतक के विपिन काला ने जीती सबसे बड़ी कुश्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

जीणी मेले में रोहतक के विपिन काला ने जीती सबसे बड़ी कुश्ती

जीणी मेले में रोहतक के विपिन काला ने जीती सबसे बड़ी कुश्ती

जसरापुर : लोयल में बाबा रामदेव जी के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में महंत सतपाल दास महाराज के सानिध्य में मेला भरा। सुबह 5:15 बजे बाबा की ज्योत ली गई। मेले में श्रद्धालुओं ने धोक लगाई तथा मन्नतें मांगी। मेले में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन सरपंच महेंद्र काजला की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास थे।

विशिष्ट अतिथि विशिष्ट अतिथि सूबेदार शीसराम काजला, सुरेंद्र काजला,बलबीर काजला, सुमेर काजला, रोहिताश काजला, हव.हंसराम, सुनील चाहर, धर्मपाल काजला, प्रताप छाबा, भागीरथ जांगिड़, सीताराम शर्मा, इंद्राज सिंह बोराण, कैप्टन विनोद काजला थे। 7100 रुपए की कुश्ती कालू जमालपुर ने भैरू सिंह जसरापुर को हराकर जीती। 11 हजार रुपए की कुश्ती मनोज घुमरिया के सौजन्य से ख्यालीराम बांसियाल व अंकित सरदारपुरा के मध्य करवाई गई। जिसमें ख्यालीराम विजेता रहे। 21 हजार की कुश्ती बलजीत बागोत ने जीती। उसने सूरदास पहलवान दीपक भिवानी को हराया। इस अवसर पर सुभाष काजला, हवलदार मनीराम काजला, सुभाष धनखड़, हरीश काजला, बुधराम गांवली, पिंटू मीणा मौजूद थे।

भास्कर न्यूज | सूरजगढ़ जीणी में सोमवार को बाबा रामदेव का मेले में हुए कुश्ती दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती हरियाणा के पहलवान ने जीती। मेले में निकटवर्ती गांव कस्बों सहित हरियाणा से भी श्रद्धालु बाबा के जाता जड़ूले व धोक लगाने आते हैं। इस बार भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई, जिसका क्रम शाम तक जारी रहा। वहीं ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों द्वारा कुश्ती दंगल सहित कबड्डी व वालीबॉल प्रतियोगिता करवाई गई। सबसे बड़ी 11 हजार रुपए पुरस्कार वाली कुश्ती रोहतक के पहलवान विपिन काला ने भिवानी के पहलवान को हराकर जीती।

विजेता पहलवानों व खिलाड़ियों को सरपंच अमीलाल भड़िया की अध्यक्षता में पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, पितराम सिंह काला, दयानंद दिवाच, अंतरसिंह काजला, ओमप्रकाश भड़िया, महेंद्र भड़िया, धर्मवीर भड़िया, विद्याधर दूधवाल, कप्तान बीरबल सिंह, देवकरण भड़िया आदि ने पुरस्कृत किया। इधर मेले में कस्बे की श्रीकृष्ण परिषद द्वारा हमेशा की तरह श्रद्धालुओं के लिए जल पान व चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें संस्था अध्यक्ष पालीराम मुंशी, विनोद खेतान, महेश चांदोलिया, ओमप्रकाश कौशिक, विनय कानोड़िया के नेतृत्व में कार्यकर्ता दिनभर श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे।

Related Articles