जिला कलेक्टर समेत अधिकारियों कर्मचारियों ने दिए ‘2 घंटे: झुंझुनूं शहर के लिए’ श्रमदान कर दो नंबर रोड़ को बनाया स्वच्छ और साफ
जिला कलेक्टर समेत अधिकारियों कर्मचारियों ने दिए '2 घंटे: झुंझुनूं शहर के लिए' श्रमदान कर दो नंबर रोड़ को बनाया स्वच्छ और साफ
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर डॉ खुशाल की अगुवाई में ‘2 घंटे झुंझुनू शहर के लिए’ अभियान के तहत जिला कलेक्टर डॉ खुशाल समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो नंबर रोड़ पर साफ सफाई के लिए श्रमदान किया। गौरतलब है कि झुंझुनूं शहर को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने यह अभियान शुरू किया है, इससे पहले स्वर्ण जयंती स्टेडियम में भी साफ सफाई की गई थी।

सोमवार को किए गए इस सफाई अभियान के बारे में जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्य सड़कों के साफ व स्वच्छ रहने से जिले में आने वाले लोगों व पर्यटकों के मन में शहर की अच्छी छवि बनेगी। इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां, कोषाधिकारी दीपिका सोहू, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष ढाका, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, आईटी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र सिंह राठौड़, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह समेत अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लेकर श्रमदान किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969882


