खेतड़ी में दिखेगा क्रिकेट का रोमांच:हुक्मा की ढाणी और सिंघाना के बीच हुआ उद्घाटन मैच, खेल भावना से खेलने की अपनी
खेतड़ी में दिखेगा क्रिकेट का रोमांच:हुक्मा की ढाणी और सिंघाना के बीच हुआ उद्घाटन मैच, खेल भावना से खेलने की अपनी

खेतड़ी : खेतड़ी की ढाणी पिठौला गांव में सोमवार को एकल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता नवरंग डांगी थे। जबकि अध्यक्षता मनफूल सिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट की सलामी दी और मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता के उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवरंग डांगी ने कहा कि खिलाड़ियों को पूर्ण अनुशासन में रहते हुए खेल को खेल की भावना से खेलते हुए आगे बढ़ना चाहिए। वर्तमान समय में युवा परंपरागत खेलों से दूर होते जा रहे हैं, जो उनके लिए सही नहीं है। युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर उन्हें खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
खेलों के जरिए देश के अनेक युवाओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया है, जिनसे प्रेरणा लेकर युवाओं को भी आगे बढ़ाने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में संसाधनों का अभाव होने के कारण खेलों में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि सरकार की ओर से गांव-गांव खेलों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवा दिए जाएं तो ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में काफी फायदा मिलेगा और वह अपने क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर पाएंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हुक्मा की ढाणी व सिंघाना की टीम के बीच खेला गया। जिसमें हुक्मा की ढाणी की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में 98 रन बनाए। जिसके जवाब में सिंघाना की टीम 50 रन पर ही ऑल आउट हो गई और हुक्मा की ढाणी ने उद्घाटन मैच में जीत हासिल की। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस मौके पर नरेश, नरेंद्र, संजय, रितेश, मनफूल, मिंटू, रोहित, आशीष, प्रवीण, विजय लाठर, साहिल, मोहनलाल, विक्रम, जयप्रकाश, कृष्ण कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।