[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी के डॉ आर.डी. सैनी को मिला मीरा पुरस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिलानी के डॉ आर.डी. सैनी को मिला मीरा पुरस्कार

पिलानी के डॉ आर.डी. सैनी को मिला मीरा पुरस्कार

झुंझुनूं /उदयपुर : राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में सोमवार को पिलानी के मूल निवासी डॉ आर डी सैनी को वर्ष 2020-21 के गद्य का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार प्रदान किया गया। अकादमी अध्यक्ष दुलाराम सहारण ने बताया कि डॉ आर डी सैनी को यह पुरस्कार उनके उपन्यास ‘प्रिय ओलिव’ के लिए दिया गया है। प्रिय ओलिव एक पालतू श्वान और मनुष्य के भावनात्मक अंतर्संबंधों की कहानी है, जो पालतू जीवन के प्रति दया भाव रखने को प्रेरित करती है।

उन्हें पुरस्कार स्वरूप 75 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की गई है। गौरतलब है कि डॉ आर डी सैनी मूलतया झुंझुनूं जिले के पिलानी के मूल निवासी हैं। वे चिड़ावा कॉलेज में प्रिंसिपल भी रह चुके हैं। वे आरपीएससी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष और सदस्य रहे हैं, इससे पहले वे राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक भी रह चुके हैं।

Related Articles