सड़क पर बहा हजारों लीटर पानी:केसीसी प्रोजेक्ट के मुख्य गेट पर टूटी पाइपलाइन, वाहन चालक हुए परेशान
केसीसी के आवासीय क्वार्टर्स के लिए भूमिगत सीवरेज लाइन का पानी रीसाइक्लिंग होने के लिए प्लांट में जाता है, जहां पानी को रिसाइकल कर कंसंट्रेटर प्लांट में पानी का उपयोग लिया जाता है। शनिवार को अचानक प्रोजेक्ट के मुख्य गेट स्थित पाइपलाइन अचानक से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते पाइपलाइन से पानी सड़क पर आ गया।
खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर के केसीसी प्रोजेक्ट के मुख्य गेट पर पाइपलाइन टूट जाने से सड़क पर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। पाइपलाइन से निकलने वाला पानी सड़क पर बहने से वाहन चालकों को निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार केसीसी के आवासीय क्वार्टर्स के लिए भूमिगत सीवरेज लाइन का पानी रीसाइक्लिंग होने के लिए प्लांट में जाता है, जहां पानी को रिसाइकल कर कंसंट्रेटर प्लांट में पानी का उपयोग लिया जाता है।

शनिवार को अचानक सिंघाना-जयपुर स्टेट हाईवे पर प्रोजेक्ट के मुख्य गेट स्थित पाइपलाइन अचानक से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते पाइपलाइन से पानी सड़क पर आ गया। सड़क पर काफी मात्रा में पानी के जमा हो जाने से राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूर्व में भी कई बार लाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी सड़क पर बहता रहता है, जिसके चलते स्टेट हाईवे भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। पाइप लाइन से निकलने वाले पानी से क्षतिग्रस्त हुई सड़क के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों की ओर से अधिकारियों को समस्या को लेकर अवगत करवाया गया था।
वहीं ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक करने की चेतावनी दी थी, जिस पर पाइपलाइन को दुरुस्त कर दिया गया था, लेकिन अब दोबारा से पाइपलाइन के टूट जाने से सड़क पर पानी जमा हो गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि पाइप लाइन पुरानी हो जाने के कारण पानी के दबाव से क्षतिग्रस्त हो जाती है, लेकिन केसीसी मैनेजमेंट के अधिकारियों की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जाने से आमजन को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि समस्या का पूर्ण रूप से समाधान करने के लिए केसीसी प्रबंधन को नई लाइन डालकर आमजन को आए दिन होने वाली समस्या से निजात दिलाना चाहिए।

सिविल अधिकारी एमएस नागर ने बताया कि केसीसी प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार के पास क्षतिग्रस्त हुई लाइन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है जल्द ही इसको ठीक करवाकर पाइपलाइन से सप्लाई शुरू करवाई जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969933


