भाजपा परिवर्तन यात्रा के चिड़ावा पहुंचने पर तीन जगह स्वागत:राठौड़ बोले-कांग्रेस राज में लूट, चोरी और हत्या के मामले बढ़े
भाजपा परिवर्तन यात्रा के चिड़ावा पहुंचने पर तीन जगह स्वागत:राठौड़ बोले-कांग्रेस राज में लूट, चोरी और हत्या के मामले बढ़े

चिड़ावा : भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा सोमवार को पिलानी विधानसभा के चिड़ावा शहर पहुंची। जिसका शहर में देर शाम तक अलग-अलग तीन जगहों पर स्वागत हुआ। चिड़ावा में पिलानी चौराहे के पास बाईपास रोड पर पेट्रोल पंप के सामने जिला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में स्वागत जनसभा रखी गई। जिसके प्रारंभ में बाईपास रोड से भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ के नेतृत्व में पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। बाईपास रोड पर रखी स्वागत सभा में जिला महामंत्री दहिया ने स्वागत भाषण दिया। यहां अन्य अतिथियों के साथ सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत भी बतौर अतिथि मौजूद रहे।

स्वागत सभाओं में नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के सीएम कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे। परिवर्तन यात्रा के माध्यम से लोग कांगे्रस सरकार की जमकर खिलाफत कर रहे हैं। राठौड़ बोले चिड़ावा में कांग्रेस राज में चोरी, लूट, हत्या और भ्रष्टाचार बढ़ा है। राठौड़ ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया।
सभाओं में नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के अलावा संयोजक सीआर चौधरी, सह संयोजक श्रवणसिंह बगड़ी, हरिराम रणवां, जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, चौमूं विधायक रामलाल शर्मा, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, केडी बाबर ने बतौर अतिथि शिरकत की।
इससे पहले पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में खुडाना से ओजटू तक ट्रेक्टर रैली निकाली गई। जिसके बाद ओजटू के सत्ता दादा मंदिर परिसर में स्वागत सभा रखी गई।
वहीं सबसे आखिर में सूरजगढ़ तिराहे के पास मनोज आलडिया के नेतृत्व में स्वागत जनसभा रखी गई। बाईपास रोड पर हुए कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ, नगर अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, डॉ.बीएल वर्मा, मदन डारा, महेश शर्मा धन्ना, सुभाष धाबाई, मुकेश जलिंद्रा, जयसिंह नूनियां, विश्वनाथ स्वामी, किशोरीलाल, अशोक शर्मा, नरेंद्र गिरधर, सुशील डाबला, पवन शर्मा, विनय सोनी, रमेश कोटवाल सहित अन्य मौजूद रहे।