मानोता जाटान में मनाया गणेश चतुर्थी महोत्सव:महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, महाआरती के साथ मेले का हुआ शुभारंभ
मानोता जाटान में मनाया गणेश चतुर्थी महोत्सव:महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, महाआरती के साथ मेले का हुआ शुभारंभ

मानोता जाटान : खेतड़ी के मानोता जाटान गांव में मंगलवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। साथ ही हनुमान मंदिर के वार्षिक मेले का शुभारंभ किया गया। पुजारी राजेन्द्र स्वामी के सानिध्य में बाबा की ज्योत एवं महा आरती के पश्चात मेले का शुभारंभ किया गया।
मुख्य यजमान सहीराम पायल के सानिध्य में गोगाजी मंदिर से हनुमान मंदिर तक गाजे बाजे के साथ 51 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गांव के विभिन्न मार्गों से होकर निकली कलश यात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों की ओर से पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया। इसके अलावा ग्रामीणों ने गणेश प्रतिमा को खुली गाड़ी में सजाकर नगर भ्रमण करवाया गया।
गणेश चतुर्थी महोत्सव पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा । श्रद्धालुओं ने अनेक व्यंजनों के बाबा को भोग लगाया एवं मन्नत मांगी । नव विवाहित महिलाओं ने बाबा के दरबार में जात लगाई एवं छोटे बच्चों के जडूले उतारे गए। महिलाओं ने मेले में जमकर खरीदारी की बच्चों ने मेरे का लुफ्त उठाया।
मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामनारायण ढाका ने बताया कि मेले में तीन बजे उच्ची, लंबी कूद दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इसके पश्चात कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पहलवान अपना दम खम दिखाएंगे। मंदिर कमेटी की ओर से विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खेतड़ी के झोझू धाम स्थित श्री गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान 11 क्विंटल मोदक का भोग लगाकर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। वृंदावन के तपोवन आश्रम के महंत विद्यार्थी महाराज के सानिध्य में शाम को मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जागरण का आयोजन भी किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व सरपंच अमर सिंह झाझड़ीया, सहीराम पायल, रामनारायण ढाका, सभाचंद ढाका, जयनारायण ढाका, आसाराम झाझड़ीया ,धर्मेंद्र पायल, रोहतास ढाका, सुमेर पायल, सुंदर मेघवाल, मिश्री देवी, रतनी देवी, सुमन देवी, सुविता देवी, पिंकी देवी, कुसुम देवी, मीना शर्मा, सरोज देवी, अनामिका जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे।