होटल-किराए के रूम में बंधक बनाकर 14 दिन तक गैंगरेप:नौकरी का झांसा दे ले गए 6 दरिंदे; बच्चों को मारने की धमकी दी
होटल-किराए के रूम में बंधक बनाकर 14 दिन तक गैंगरेप:नौकरी का झांसा दे ले गए 6 दरिंदे; बच्चों को मारने की धमकी दी

कामां : डीग जिले के कामां थाना इलाके में एक विधवा महिला (30) को किडनैप कर 6 दरिंदों ने होटल और किराए के रूम में 14 दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप किया। इस दौरान आरोपियों ने महिला के दो बच्चों को अपने पास रखा और उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहे। आरोपी महिला को किराए का कमरा और नई नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गए थे।
6 दरिंदों ने 14 दिन तक किया गैंगरेप
महिला ने सोमवार 18 सितंबर की रात कामां थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट के अनुसार महिला को 4 सितंबर को कामां स्थित उसके रूम से झोतली निवासी आशू, शादीवास निवासी इलियास, धर्मशाला निवासी अख्तर, गुलपाड़ा निवासी जमशेद, जैकम और रुजदार लेकर गए थे। वे उसे सीकरी में किराए का कमरा व नई नौकरी दिलाने का झांसा देकर लेकर गए थे। यकीन दिलाने के लिए आरोपी टैंपो लाए थे, जिसमें महिला का रूम खाली कर सामान लोड कर दिया था।

तीन आरोपी टैंपों में महिला के साथ बैठ गए और तीन बाइक पर थे। महिला के साथ उसके दो बच्चे भी थे। आरोपियों ने महिला को रास्ते में कोल्ड ड्रिंक पिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी उसे कामां में कोसी रोड स्थित एक होटल में ले गए।
महिला ने बताया कि दोनों बच्चे आरोपियों के कब्जे में थे। उन्होंने वहां उसे बेहोशी की दवा दी और बच्चों को मारने की धमकी देकर 10 सितंबर तक गैंगरेप किया। महिला ने बताया कि सात दिन तक सभी आरोपी वहीं रहे और लगातार रेप करते रहे। वे उसके साथ मारपीट करते थे और उसे पूरी तरह होश में नहीं आने देते थे।
11 सितंबर को वे महिला को होटल के पास ही एक किराए के रूम में ले गए। वहां महिला को 17 सितबंर तक रखा। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि किराए के कमरे में भी सभी आरोपियों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया। वह रोई चीखी चिल्लाई लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। 17 सितंबर को वे दोनों बच्चों को ले आए बच्चों को सौंपकर चले गए। इसके बाद वह अपने रूम पर कामां लौट गई।
महिला ने 18 सितंबर को कामां थाने में गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई और कामां सर्किल ऑफिसर देशराज से मुलाकात कर आपबीती सुनाई।

10 साल पहले पति की मौत
महिला ने बताया कि वह पहाड़ी थाना इलाके की रहने वाली है। दस साल पहले 2013 में पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद जेठ और देवर आए दिन झगड़ा करने लगे। वह अपने दो बच्चों को लेकर पीहर गोपालगढ़ थाना इलाके में आ गई।
महिला करीब 5 साल अपने पीहर में रही लेकिन वहां भी पारिवारिक क्लेश होने के कारण वह घर छोड़कर कामां आ गई और किराए का कमरा लेकर रहने लगी। यहां उसने बच्चों को पालने के लिए बेलदारी और मजदूरी की। कामां में काम नहीं मिलने के कारण वह काम और किराए के कमरे की तलाश में 28 अगस्त को सीकरी गई थी।
वहां उसकी मुलाकात झोतली गांव निवासी आशू से हुई। आशू ने महिला को सीकरी में 1-2 किराए के कमरे दिखाए। महिला को रूम पसंद नहीं आए तो वह कामां लौट आई।
3 सितंबर को महिला को आशू ने फोन किया। उसने महिला से कहा कि उसका एक रिश्तेदार नई नौकरी और कमरा दिला देगा। फोन आने के बाद महिला सीकरी चली गई। आशू ने महिला को शादीवास गांव निवासी इलियास से मिलवाया।
इलियास ने 4 सितंबर को कहा कि उसने नौकरी और रहने की व्यवस्था कर दी है। इसके बाद सभी आरोपी टैम्पो लेकर कामां स्थित उसके रूम पर पहुंचे और सामान खाली कर टैम्पो में लोड कर दिया। इसके बाद वे उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर होटल ले गए। महिला ने रिपोर्ट में बताया- उन लोगों ने मेरी सिम और मोबाइल भी तोड़ दिया।

कामां सर्किल ऑफिसर कर रहे मामले की जांच
कामां सीओ देशराज ने कहा कि महिला ने 6 आरोपियों के खिलाफ 14 दिन तक होटल और रूम में रखकर गैंगरेप करने का मामला और बच्चों को जान से मारने की धमकी देने की बात कही है। आरोपियों के खिलाफ कामां थाने में मामला दर्ज कर लिया है। इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।