सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल
सवाल – दक्षिण एशिया का पहला प्रजाति अस्तित्व केंद्र कहां स्थापित किया जाएगा
जवाब – भारत
सवाल – कहां के बायकुला रेलवे स्टेशन को यूनेस्को का सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार मिला है
जवाब – मुंबई
सवाल – हाल ही भारत को किस देश से एंटी टैंक स्पाइक एनएलओएस मिसाइलें मिली हैं
जवाब – इजरायल
सवाल – हॉकी पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किस शहर में किया गया है
जवाब – चेन्नई
सवाल – हाल ही यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में कौन शामिल हुआ है जहां रविंद्र नाथ टैगोर ने विश्व भारती की स्थापना की थी
जवाब – शांति निकेतन (पश्चिम बंगाल)
सवाल – हाल ही विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग के नए सचिव कौन नियुक्त हुए हैं
जवाब – अभय करंदीकर
सवाल – भारत का सबसे दक्षिणी छोर कौन-सा है
जवाब – इंदिरा पॉइंट
सवाल – लोकसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है यदि उसे प्राप्त न हो सके
जवाब – वैध मतों का 1/6