नीमकाथाना में 811 यूनिट रक्त संग्रहित:टोलिया बनाकर रक्तदान करने आए युवा, आठ दंपति जोड़े ने किया रक्तदान
नीमकाथाना में 811 यूनिट रक्त संग्रहित:टोलिया बनाकर रक्तदान करने आए युवा, आठ दंपति जोड़े ने किया रक्तदान

नीमकाथाना : नीमकाथाना हनुमान सेवा समिति द्वारा दैनिक भास्कर की मीडिया पार्टनरशिप में रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें 811 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
8 दंपतियों ने किया ब्लड डोनेट
दिनभर लोग जत्थों के रूप में ढोल-ताशों पर नारेबाजी करते हुए रक्तदान करने पहुंचे। एएसपी शालिनी राज ने रक्तदान कर युवाओं से ब्लड डोनेट करने का आह्वान किया। शिविर में आठ दंपतियों ने जोड़े के साथ रक्तदान किया। इनमें सुशील (संटू) माधोगढ़ ने पत्नी बबीता, विजेंद्र झाझडिया- कौशल्या, योगेश अग्रवाल- रीना, रमेश अग्रवाल- रश्मि, विजय कुमार भूदोली- पूनम, आशीष श्रीवास्ताव- कल्पना, वीरेंद्र पौदार ऊषा पौदार, प्रवीण मिठारवाल- दीपा मिठारवाल ने रक्तदान किया। वही शिविर में रक्तदान को लेकर महिलाओं और युवतियों में भी खासा उत्साह रहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने भी ब्लड डोनेट किया।

शिविर को लेकर संकल्प क्लासेज, दिशा स्कूल, युवा जागृति संस्थान, कैटालिस्ट कोचिंग, सरस्वती सीसै स्कूल, सेम सीसै स्कूल, वरदा कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, सरोज मेमोरियल कॉलेज, विवेकानंद स्कूल, कृष्णा माइंस, गांवडी सीलिका, अल्ट्राट्रेक सीमेंट, अग्रवाल समाज समिति, ब्राह्मण समाज, पहल ग्रुप, शक्ति सेवा समिति, युवा शक्ति सेवा समिति, श्याम सेवा संस्थान, लखदातार मित्र मंडल, श्याम सखा मंडल, कृष्ण मित्र मंडल, मोर छड़ी परिवार, कपड़ा व्यापार संघ, रेडिमेड व्यापार संघ, थोक व्यापार संघ, व्यापार महासंघ के लोग समूह में रक्तदान करने आए।
ये रहे मौजूद
शिविर में सीएम के सलाहकार और खेतड़ा विधायक डॉ. जितेन्द्रसिंह, विधायक सुरेश मोदी, एसपी अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज, पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजौर, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, नगर परिषद सभापति सरिता दीवान, उपसभापति महेश मेगोतिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष त्रिलोक दीवान, भाजपा नेता रघुवीर सिंह तंवर, विष्णु चेतानी, वीरांगना कविता सामोता, राजेश भाईड़ा, मनीष चौधरी, पीसीसी सदस्य सुमित मोदी, पीसीसी सदस्य कांताप्रसाद शर्मा लोग मौजूद रहे।