बबाई पुलिस की कार्रवाई:फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक माह से चल रहा था फरार
बबाई पुलिस की कार्रवाई:फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक माह से चल रहा था फरार

बबाई (खेतड़ी) : बबाई पुलिस में फायरिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वारदात में शामिल दोनों आरोपी पिछले एक माह से फरार चल रहे थे।
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि 10 अगस्त को रूपाकाबास निवासी अनूप ने रिपोर्ट दी की उसके घर पर रात करीब 9 बजे छह-सात लड़के बाइक पर सवार होकर आए और उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान हरड़िया निवासी संदीप कृष्णिया ने उसके सिर पर बंदूक लगा दी और जब परिवार के लोग बीच बचाव करने आए तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की। शोर शराबा होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी हवाई फायर करते हुए फरार हो गए।
इस दौरान आरोपी घटनास्थल पर एक बाइक भी छोड़ गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए नीमकाथाना एसपी अनिल बेनीवाल ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिस पर पुलिस की टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इस दौरान कांस्टेबल अजय भालोठिया को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रूपा का बास में फायरिंग के मामले में शामिल दो आरोपी अपने गांव आए हुए हैं, जिस पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर कोठी की ढाणी तन माधोगढ़ निवासी अनिल कुमार पुत्र गोकुल राम, ढाणी हड़वाली तन हरड़िया निवासी प्रदीप पुत्र बीरबल राम को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में संदीप कृष्णिया, मुकेश जाट, सुशील व मानसिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की ओर से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में काम में लिए हथियारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव, एएसआई राजकुमार, एचसी महेंद्र सिंह, कांस्टेबल अजय भालोठिया, संजीत कुमार, अर्जुन लाल आदि शामिल थे।