प्रधानाचार्य पर महिला कर्मचारी को प्रताड़ित करने का आरोप:प्रधानाचार्य बोले- आरोप निराधार, दबाव बनाने के किया जा रहा है
प्रधानाचार्य पर महिला कर्मचारी को प्रताड़ित करने का आरोप:प्रधानाचार्य बोले- आरोप निराधार, दबाव बनाने के किया जा रहा है

झुंझुनूं : अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ महिला कर्मचारी को प्रताड़ित करने करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्कूल की एक महिला कर्मचारी ने प्रधानाचार्य के खिलाफ सदर थाना झुंझुनूं में मानिसक रूप से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है।
सदर थानाधिकारी नारायणसिंह ने बताया कि स्कूल में कार्यरत कनिष्ठ सहायक सोनू कुमारी पत्नी अजय कुमार निवासी खाजपुर पुराना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस में बताया कि वह महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक स्कूल बीबासर में साढ़े तीन साल से कनिष्ठ सहायक के
पद पर कार्यरत है।
स्कूल के प्रधानाचार्य परमजीतसिंह शुरू से ही मानसिक रूप से प्रताड़ित करता आ रहा है। वर्तमान में गांव की एसडीएमसी समिति की ओर से प्रधानाचार्य के खिलाफ गबन की शिकायत चल रही है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की टीम जांच के साथ आई। तब प्रधानाचार्य ने रसीद बुक पर मुझसे जबरन हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया।
मना करने पर मुझे चार्जशीट देने व नौकरी से हटाने की धमकी दी। गुरुवार सुबह मुझे केशबुक लेने की बात कही। मना करने पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया और मेरे ही रिकॉर्ड से छेड़खानी का मामला दर्ज कराने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने अनेक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोप बेबुनियाद
प्रधानाचार्य परमजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सहभागीता योजना में 15 लाख रुपए की लागत से स्कूल में निर्माण कार्य करवाया था। अब कुछ लोगों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि पैसे का उपयोग नहीं हुआ इसके बाद विभागीय जांच प्रारंभ हुई थी।
जिसमें जांच अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष ढाका के द्वारा हमें उसकी हस्ताक्षरित प्रतिलिपि दी गई। पत्र दो पेज में था लेकिन हमें एक पेज ही दिया गया। विद्यालय की जो रोकड़ पंजिका थी, इसकी जांच के लिए स्कूल की कनिष्ठ सहायक सोनू कुमारी को आदेशित किया गया। जांच पूरी हो गई थी। डीईओ में मेरे रिश्तेदार अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला कार्यरत है। उनमें और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष ढाका में विवाद हुआ था। जिसकी जांच चल रही है। उसको लेकर यह सब किया जा रहा है।
सभी आरोप निराधार है। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में कार्यरत कनिष्ठ सहायक पर दबाव बनाकर मेरे खिलाफ द्वेषतापूर्ण यह मामला दर्ज कराया गया है
किसी को परेशान नहीं किया जा रहा है
वही झुंझुनू जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष ढाका ने बताया कि उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप निराधार है। किसी को भी परेशान नहीं किया गया और नहीं किसी के ऊपर मुकदमा दर्ज करने को कहा गया जो जांच में आएगा वह ही होगा।