[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केसीसी टाउनशीप में नही रूक रहा चोरी का सिलसिला, दो दिन में तीसरे मकान का टूटा ताला, गामीणों में आक्रोश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

केसीसी टाउनशीप में नही रूक रहा चोरी का सिलसिला, दो दिन में तीसरे मकान का टूटा ताला, गामीणों में आक्रोश

केसीसी टाउनशीप में नही रूक रहा चोरी का सिलसिला, दो दिन में तीसरे मकान का टूटा ताला, गामीणों में आक्रोश

खेतड़ी नगर : केसीसी टाउनशीप में चोरों के हौसल्ले इतने बुलंद है कि आए दिन चोरी की वारतदात को अंजाम दे रहे है वही पुलिस हाथ पर हाथ रखे हुए बैठी हुई है, दो दिन में आस-पास के तीन मकानों के ताले टूट गए। लगातार हो रही चोरी की वारदात को देख कर ग्रामीणों में पुलिस की कार्य शैली काफी आक्रोश है। जानकारी के अनुसार केसीसी के प्रथम सेक्टर स्थित नर्सरी स्कूल के पास स्थित ई 309 फस्ट सेक्टर क्वार्टर जाफर अहमद का है। जाफर अहमद करमाड़ी क्रेशर पर काम करता है वही उनकी पत्नी बेटी की पढाई के चलते उसके साथ लाड़नू रहती है।

जाफर अहमद ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व वह साईड पर आ गया था पही पत्नी बेटी के साथ लाड़नू चली गई थी। उन्होंने बताया कि आज दोपहर करीब तीन बजे पड़ोसी रतन ने फोन पर सूचना दी कि उसके क्वार्टर का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि निजी काम से सीकर गया हुआ था इस लिए अपने दोस्त हसरत हुसैन को क्वार्टर पर भेजा तो उन्होंने देखा की बाहर के गेट का कुंडा टूटा हुआ है, कमरे में घुस कर देखा तो सामान बिखरा हुआ था, अंदर के कमरे का भी कुंडा टूटा हुआ मिला और सामान बिखरा हुआ था। रसोई से गैस सिलेंडर गायब मिला।

जाफर ने बताया कि आने के बाद ही पता चल पाएंगा क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। चोरी की वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आस-पास के लोगों से पुछताछ की। गौरतलब है कि बुधवार दे रात को भी अज्ञात चोर पीचे के दोनों क्वार्टर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए थे। तीनों चोरियों में एक समानता नजर आई की तीनों मकानों से चोर सिलेड़र लेगए जबकी जाफर के मकान में टीवी वगेरहा सामान को चोरों ने हाथ भी नही लगाया।

लगातार हो रही चोरीयों को देखते हुए कस्बे वासियों ने पुलिस कार्यवाही पर सवालिया निशान उठाया, उन्होंने बताया कि करीब तीन माह पूर्व डबल मर्डर कांड हुआ पुलिस ने अभी तक उसका खुलाशा नही किया जिसके चलते काफी लोगों ने क्वार्टर खाली करके चले गए, बुजुर्ग दंपती हत्या के बाद आए दिन चोरी की वारदात हो रही है लेकिन पुलिस एक भी चोरी को बरामद नही कर रही।

Related Articles