केसीसी के क्वार्टर्स में हुई चोरी:सूने क्वार्टर्स में घुसे चोर, लोगों ने खुलासे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
केसीसी के क्वार्टरों में आए दिन चोरियां हो रही हैं। मर्डर तक हो गए लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। इसको लेकर भय के साए में जी रहे कॉलोनीवासियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

खेतड़ी नगर : खेतड़ीनगर के दो आवासीय क्वार्टरों में एक ही रात में दो क्वार्टरों में सोने-चांदी के जेवरात और गैस सिलेंडरों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
खेतड़ी नगर के केसीसी टाउनशिप के फर्स्ट सेक्टर में पास पास बने दो क्वार्टर में बुधवार रात चोर घुस गए। चोर पहले क्वार्टर नंबर ई 283 फर्स्ट सी में घुसे। यह क्वार्टर रोशन लाल मेघवाल का है, जो केसीसी से रिटायर हो चुके हैं। वह महू अलवर के रहने वाले हैं, जो अपने गांव गए हुए थे। पीछे से क्वार्टर को सुना देख चोर अंदर घुस गए और अलमारी तोड़कर उसमें रखे 18 हजार रुपए रुपए नकद, सोने- चांदी के गहने तथा गैस सिलेंडर चुरा कर ले गए।

इसके बाद चोर ई285 फर्स्ट सी में घुसे। यह मनीष कुमार गर्वा का है, जो केसीसी में कार्यरत है। वे ड्यूटी करने के बाद शाम को अपने गांव इस्लामपुर चले गए। पीछे से चोरों ने दरवाजे को तोड़कर सन्दूक के ताले को तोड़ डाला और रसोई में रखे गैस सिलेंडर व पानी की मोटर चुरा कर ले गए।

लोगों ने जताया विरोध
चोरी की घटना के बाद यहां रह रहे लोगों ने विरोध जताया। कैलाश चंद मीणा ने बताया केसीसी के क्वार्टर्स में आए दिन चोरियां हो रही हैं। क्वार्टर में रहने वाले बुजुर्ग दंपति का मर्डर तक हो गया, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा करना तो दूर मर्डर कांड के आरोपियों का सुराग भी नहीं लगा पाई है। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि यदि पुलिस जल्द ही चोरी का खुलासा नहीं करती है, तो ग्रामीणों की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा। चोरी की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
इस मौके पर श्याम कुमार, अजय कुमार, कैलाश चंद मीणा, श्यामलाल, शशि, कैप्टन हरपाल सिंह, दिलीप सिंह मेघवाल, कृष्ण कुमार, गजराज सिंह, आलोक जैदिया, दीपक कुमार, मनोहर लाल, सुंदरलाल, अरुण कुमार, महेश, संदीप, अजय और जुगल किशोर सहित अनेक लोग मौजूद थे।