उपभोक्ता में जागरूकता का संदेश दिया:मैराथन दौड का आयोजन, उपभोक्ताओं को अधिकारों की दी जानकारी
उपभोक्ता में जागरूकता का संदेश दिया:मैराथन दौड का आयोजन, उपभोक्ताओं को अधिकारों की दी जानकारी

झुंझुनूं : राजस्थान मिशन 2030 के तहत उपभोक्ता आयोग की ओर से उपभोक्ताओं में जागरूकता लाने के लिए झुंझुनूं में दौड़ का आयोजन किया। उपभोक्ता आयोग झुंझुनूं के अध्यक्ष मनोज मील ने कलेक्ट्रेट सर्किल के पास स्थित करनीराम पार्क से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली शहर के पीरू सिंह से होते हुए शहीद स्मारक पार्क पर संपन्न हुई, जहां सभी ने शहीदों को नमन किया। इस दौरान युवाओं ने हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। दौड में युवा, खिलाड़ी समेत गणमान्य लोग ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष मनोज मील ने बताया कि मिशन 2023 के अंतर्गत उपभोक्ताओं में जागरूकता लाने के लिए दौड़ का आयोजन किया गया है।
उपभोक्ता के अपने अधिकार है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण बहुत से लोग अपने अधिकारों को समझ नहीं पाते हैं। हम चाहते है आमजन अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। ताकि वह अपने अधिकारी को संरक्षित करें। इस दौरान जिला कलेक्टर, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया, शिक्षाविद् घासीराम वर्मा, PMO कमलेश झाझड़िया, पीआरओ हिमांशु सिंह समेत युवा व खिलाड़ी मौजूद रहे।