[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुखार से तप रहे बच्चे को वार्ड से बाहर निकाला:पूरी रात खुले आसमान में तड़पता रहा बच्चा; गार्ड ने किया बाहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बुखार से तप रहे बच्चे को वार्ड से बाहर निकाला:पूरी रात खुले आसमान में तड़पता रहा बच्चा; गार्ड ने किया बाहर

बुखार से तप रहे बच्चे को वार्ड से बाहर निकाला:पूरी रात खुले आसमान में तड़पता रहा बच्चा; गार्ड ने किया बाहर

झुंझुनूं : झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में गार्ड की दादागिरी का मामला सामने आया है। ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने बीमार बच्चे व उसके परिजनों को वार्ड से बाहर निकाल दिया। मजबूरन परिजन बीमार बच्चे को लेकर पूरी रात अस्पताल के बाहर बैठे रहे।

बच्चा पूरी रात तेज बुखार से तड़पता रहा। उसके बाद भी ड्यूटी पर तैनात गार्ड व बीडीके अस्पताल के जिम्मेदारों का दिल नहीं पसीजा। वहीं मामले को लेकर जब बच्चे के परिजन डॉक्टर से बात करनी चाही तो उन्होंने रात को फोन नहीं करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।

जानकारी के अनुसार राजकीय बीडीके अस्पताल के वार्ड नंबर 4 में 2 दिन से एक बच्चा भर्ती है। बच्चे की मां उसके साथ थी। रात को बच्चे की मां गरिमा की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उसके बाद गरिमा ने ड्यूटी पर नर्सिंग स्टाफ से बात कर बच्चे के पिता को अटेंडेंट के तौर पर वार्ड में छोड़ कर चली गई थी।

वार्ड में आए गार्ड को भी इसके बारे में जानकारी दी। उसके कुछ देर बाद गार्ड दोबारा आया और बदतमीजी करते हुए बीमार बच्चे सहित अटेंडेंट को वार्ड से बाहर निकाल दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर को कॉल कर इसके बारे में शिकायत की गई। डॉक्टर ने कहा कि इस समय कॉल न करें, सुबह मामले को देखते हैं।

वार्ड से निकालने के बाद रात भर परिजन बीमार बच्चे को लेकर खुले आसमान के नीचे बैठे हुए रात बिताई। इस मामले को लेकर जब अस्पताल के PMO कमलेश झाझड़िया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles