[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दौसा : परिवर्तन संकल्प यात्रा सभा में लोगों का टोटा, खाली कुर्सियों ने सच्चाई की बयां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
दौसाराजस्थानराज्य

दौसा : परिवर्तन संकल्प यात्रा सभा में लोगों का टोटा, खाली कुर्सियों ने सच्चाई की बयां

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा सभा में भाजपाई भीड़ नहीं जुटा पाए. सभा में लगी एक तिहाई से अधिक कुर्सियां खाली रही. भीड़ नहीं आने पर एक दूसरे को भाजपाई कोसते दिखे.

दौसा : भाजपा नेता भले ही परिवर्तन संकल्प यात्रा के माध्यम से राजस्थान में सत्ता में आने का दावा कर रहे हों लेकिन परिवर्तन संकल्प यात्रा जब दौसा पहुंची तो सभा में भीड़ नहीं जुटी. सभा में लोगों के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियां एक तिहाई से अधिक खाली रही.

कांग्रेसी सोशल मीडिया पर परिवर्तन यात्रा को बता रहे फ्लॉप

ऐसे में भाजपा नेता एक दूसरे को कोसते हुए दिखाई दिए. हालांकि परिवर्तन संकल्प यात्रा के संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने दावा किया कि यात्रा को सभी जगह भरपूर समर्थन मिल रहा है. लोग आगे से आकर स्वागत कर रहे हैं. यात्रा का दौसा में भी जगह-जगह स्वागत हुआ लेकिन सभा में भीड़ का नहीं पहुंचाना एक और जहां भाजपा नेताओं को परेशान कर रहा है तो वहीं कांग्रेसी सोशल मीडिया पर परिवर्तन यात्रा को दौसा में पूरी तरह फ्लॉप बता रहे हैं.

दौसा में परिवर्तन यात्रा की हुई सभा में भीड़ का नहीं जुटाना भाजपा की गुटबाजी भी उजागर कर रहा है. वहीं सिकंदरा में पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा को रथ में नहीं चढ़ने के बाद समर्थकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया. जिस पर यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने सफाई देते हुए कहा यह सब गलतफहमी की वजह से हुआ.

रामकिशोर मीणा पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. सिकराय से कई बार विधायक रहे हैं तो सरकार में दो बार मंत्री भी रहे हैं. एसटी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन में भी कई पदों पर उन्होंने काम किया है ऐसे में वह सम्माननीय है.

भाजपा नेता परिवर्तन यात्रा की सफलता को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे कर रहे हों लेकिन दौसा और सिकंदरा में यात्रा को लेकर जो हालात दिखे उससे लग रहा है एक ओर जहां भाजपा में अंतर कलह है तो वहीं दूसरी ओर सभाओं में आम जन का नहीं पहुंचाना कांग्रेसियों को उत्साहित कर रहा है.

 पूर्व चेयमैन सुरेश घोषी रहे मौजूद

परिवर्तन यात्रा का शहर में पूर्व चेयमैन सुरेश घोषी, पूर्व जिला अध्यक्ष रतन तिवारी, पूर्व सभापति राजकुमार जायसवाल, भाजपा नेता महेंद्र चंदा, लोकेश शर्मा सहित कई लोगों ने स्वागत किया. तो वहीं यात्रा पर पुष्प वर्षा भी की गई महेंद्र चंदा और लोकेश शर्मा ने क्रेन से एक-एक कुंटल की माला रथ पर सवार नेताओं को पहनाई यात्रा में सांसद जसकोर मीणा, भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल, नीलम गुर्जर, भूपेंद्र सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे .

Related Articles