अलवर : 5 सुसाइड नोट लिखे फिर आत्महत्या की:लिखा-मेरी गर्लफ्रेंड भी धोखेबाज निकली; एक साल पहले पत्नी ने छोड़ा
5 सुसाइड नोट लिखे फिर आत्महत्या की:लिखा-मेरी गर्लफ्रेंड भी धोखेबाज निकली; एक साल पहले पत्नी ने छोड़ा

अलवर : अलवर के बानसूर कस्बे में 31 अगस्त को सुसाइड करने वाले व्यापारी के सुसाइड नोट आज सामने आए हैं। इनमें व्यापारी ने अपने दोस्तों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।
युवक ने 5 सुसाइड नोट लिखे और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था। इसके बाद अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। मामला अलवर जिले के बानसूर कस्बे का है। व्यापारी की बहरोड़ में दुकान है। 31 अगस्त दोपहर 3 बजे व्यापारी सुनील कुमार शर्मा (38) पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा ने घर में फंदा लगा लिया था।
बानसूर थानाधिकारी हेमराज ने बताया- मृतक व्यापारी सुनील शर्मा की जेब से एक सुसाइड नोट मिला था। लिखा था- दुनिया मतलबी है। कोई किसी का नहीं है।
पुलिस को मृतक के घर से कुल 5 सुसाइड़ नोट मिले हैं। जिनके आधार पर अब जांच की जा रही है। मृतक के पिता प्रमोद शर्मा ने सुनील के दोस्तों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।

‘मुझे खेद है कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं’
व्यापारी सुनील ने सुसाइड नोट में लिखा- माफी, सर्वप्रथम सबसे मुझे यह बताते हुए खेद हो रहा है कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। लोगों ने बड़े ही सिस्टम से मुझे फंसाया है। मैं न जबान अंदर कर सकता हूं और न ही बाहर।
12 साल में मेरे साथ यह किया गया है कि किसी को महसूस भी न हो और मुझे खत्म कर दिया। इसलिए जिंदगी में दोस्त पर विश्वास भी नहीं करना चाहिए। मरे हुए के समान कर दिया है मुझे। मुझे बस टेंशन रहती है कि मैं पागल न हो जाऊं। इसलिए मौत के पास जा रहा हूं।

मेरी गर्लफ्रेंड भी धोखेबाज निकली। 10 साल साथ रहकर धोखा दे गई। उसने मेरा मानसिक, आर्थिक और यौन शोषण किया। किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। यही प्रॉब्लम है मेरे सामने।
जिन्दगी एक ही बार मिलती है और हर बन्दा जीना चाहता है। लेकिन कई बार मनुष्य अपने द्वारा लोगों की भलाई करने के चक्कर में खुद को फंसा लेता है। मैंने अपने दोस्तों को अपनी जान समझा और उन्हें तन, मन और धन से सपोर्ट किया। अब ये दोस्त ही मेरी जान के दुश्मन हो गए हैं।

10 साल से बहरोड़ में कर रहा था दुकान
सुनील के पिता प्रमोद कुमार ने बताया- सुनील लंबे समय से बहरोड़ में ही रहता था। उसने पहले सत्यम मोबाइल के नाम से मोबाइल शॉप की। इसके बाद सत्यम बैंगल्स के नाम से नए बस स्टैंड (बहरोड़) पर दुकान संचालित करता था।
कुछ महीने पहले ही उसने पार्टनरशिप में एक होटल भी खोला था। पिता का आरोप है कि इस दौरान उसके साथियों ने रुपए का गबन किया।

अपने वीडियो और सुसाइड नोट में सुनील ने कुछ महिलाओं, पत्नी और दोस्तों पर टॉर्चर और बकाया पैसे वापस नहीं लौटाने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार करीब 1 साल पहले पत्नी छोड़कर चली गई थी। वह आज तक वापस नहीं लौटी और ना ही उसने फोन किया। जिससे भी मानसिक रूप से परेशान था।
बानसूर थाना अधिकारी हेमराज ने बताया- सुसाइड नोट, वीडियो और पिता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी संदीप कुमार, देवराज खटाना, बलविंदर खटाना, धर्म सिंह सैनी, सुमनलता, अंजना, अजीत गोयल, रवि गौड़ और मृतक के साले दीपक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार व्यापारी ने बलविंदर को 20 हजार, अजीत गोयल को 10 लाख, देवराज बग्गा को 6 लाख, संदीप यादव को 1.50 लाख, अंजना यादव को 50 हजार, दीपक शर्मा को 1 लाख, धर्म सिंह सैनी को 11 हजार, रवि कुमार को 18 हजार और देवराज खटाना को 4 लाख रुपए दिए थे। तीन साल से पैसा फंसा हुआ था। व्यापारी ने वीडियो में कहा कि सभी ने मिलकर आर्थिक और मानसिक तौर पर परेशान कर दिया।
सभी से पूछताछ की जा रही है। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों ने पिता को पैसे भी लौटाए हैं। जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।